rajasthanone Logo
PNG Gas Jaipur: जयपुर से एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। शहर में अब पीएनजी गैस लगवाने का काम तेजी से चल रहा है। मार्च 2025 तक 15000 कनेक्शन लगाने के लक्ष्य हैं।

PNG Gas Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर से बहुत ही अच्छी खुशखबरी सामने आई है। अब यहां के लोगों को सिलेंडर बुक करने और किसी भी समय खत्म हो जाने की स्थिति में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शहर में अब जल्द ही घरेलू गैस के जगह पाइप लाइन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसा होने के बाद 24 घंटे वाल्व खोलते हैं। 

रसोई गैस PNG की सुविधा लोगों को मिलेगी। जयपुर में अभी 7500 कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं और अगले साल के मार्च तक इस 15000 तक कंपनी के करने का लक्ष्य है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि पीएनजी गैस के खर्च आम सिलेंडर के मुकाबले 10% कम होगा। 

तेजी से चल रहा है पाइप्ड गैस लाइन लगाने का काम

पूरी राजधानी में गैस पहुंचाने की व्यवस्था निजी कंपनी के हाथ में दी गई है। शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस लगाने का काम अब धीरे-धीरे तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोगों में इस पाइप गैस कनेक्शन को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। कंपनी को ढाई महीने में 20000 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। 

सिलेंडर के मुकाबले पीएनजी गैस में कम रहता खतरा

लेकोफाइड पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी कनेक्शन में लीकेज का खतरा रहता है साथ ही लोगों में कम मात्रा में गैस देने की शिकायत भी काफी ज्यादा होती है। लेकिन यदि पाइप नेचुरल गैस की सुविधा हो जाएगी तो इससे लीकेज और कम मात्रा में गैस चोरी की घटना भी काम हो जाएगी। पीएनजी गैस लगने के बाद लीकेज का खतरा कम होता है क्योंकि इसके जल्द हवा में घुलने वाले गुण होते हैं। आम सिलेंडर के मुकाबले पीएच का गैस दाव काम होता है। इससे खतरा काफी कम रहता है। 

शहर के इन एरिया में जारी हो चुके हैं कनेक्शन 

पीएनजी गैस का सबसे बड़ा फायदा है कि यह 10% तक सस्ता होता है साथ ही, पाइप के द्वारा इसे आसानी से 20 मंजिली इमारत तक पहुंचा जा सकता है। अभी तक शहर में पत्रकार कॉलोनी, जयसिंहपुरा (अजमेर रोड), कालवाड़ रोड, विद्यांका, सिरसी रोड और झोटवाड़ा में कनेक्शन जारी हुए हैं।

5379487