Rajasthan To Delhi : राजस्थान से दिल्ली, नौगांवा और गुरुग्राम जाने वालों के लिए बड़ी खबर है कि रामगढ़ में एक बाईपास बनाने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद राजस्थान से दिल्ली आने जाने की रह बहुत आसान हो जाएगी। PWD NH विभाग ने इस बाईपास की सारी तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके अलावा रामगढ़ के फाटक पर एक ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि इससे तकरीबन साल लाख से अधिक वाहन चालकों की दिल्ली की रह आसान हो जाएगी।
क्या है पूरा प्रोजेक्ट
देखा जाए तो अलवर जिले से गुरुग्राम की कुल दूरी लगभग 145 किलोमीटर है। इसके अलावा अगर किसी गाड़ी चालक को गुरुग्राम जाना होता है तो, उसे नूंह इलाके से जाना पड़ता है। जिसके बाद रामगढ़ का फाटक भी आता है और इसलिए यह दूरी बहुत ज्यादा हो जाती है। चालकों की इस परेशानी को देखते हुए रामगढ़ बाईपास बनाने का फैसला लिया गया है। यह बाईपास बगड़ तिराहे के आगे से घूमकर रामगढ़ से होता हुआ NH 248A से मिल जाएगा। इस प्रकार यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
प्रोजेक्ट के अंदर एक ओवरब्रिज को भी जोड़ा गया है। जो रामगढ़ फाटक के ऊपर बनाया जाएगा। जिसकी अनुमानित लंबाई 7 किलोमीटर होगी और यह दो लेन का ओवरब्रिज होगा। अनुमान के मुताबिक ओवरब्रिज और बाईपास बनाने में लगभग 110 करोड़ का खर्च आने वाला है। PWD NH विभाग का कहना है कि इस ओवरब्रिज और बाईपास बनाने का प्रस्ताव अभी सरकार के सामने रखा गया है। सरकार का निर्णय आते ही इस पर कम होना शुरू हो जाएगा।
बाईपास से किसानों को भी होगा फायदा
अगर बाईपास का प्रस्ताव पास हो जाता है तो ब्ल्यू प्रिंट के अनुसार किसानों की जमीन भी बाईपास के बीच में आएगी। जिसके चलते किसानों से भी उनकी जमीन मांगी जाएगी। कानून के अनुसार किसानों को उनकी जमीन का पूरा मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा कितने गांव भी बाईपास के बीच आएंगे, उसकी किताब विभाग के द्वारा अभी खोली नहीं गई है। माना जा रहा है कि इसी महीने में गजट का नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है।
ट्रैफिक और जाम से होगा बचाव
ओवरब्रिज के बनने से रामगढ़ के फाटक पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। जिसके चलते चालकों को ज्यादा समय फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोग भी यहां पर ROB (रोड ओवर ब्रिज) की मांग भी कर रहे थे और चुनावों के समय में भी इस समस्या को सुलझाने का वादा किया गया था।
यह भी पढ़ें -