Airfare of Aviation Companies at Low from Jaipur: यदि राजस्थान के लोग इस समय देशभर में कहीं घूमने फिरने का प्लान कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लेने की तैयारी कर रहे है। तो राजधानी जयपुर से लखनऊ, पटना, मुंबई, पुणे जैसे कई शहरों का हवाई किराया बेहद सस्ता हो गया है। इससे घूमने का शौक रखने वालों के लिए सबसे बेहतर समय है। जब त्योहारी सीजन के समाप्त होते ही हवाई किराए भी जमीन पर आ गए हैं। वहीं एक माह पहले तक यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 और होली महापर्व के दौरान किराये कई गुना अधिक आसमान छू रहे थे।
नए वर्ष से होली तक था पीक सीजन
बता दें इस वर्ष 2025 के आरंभ से ही हवाई सेवा कंपनियों ने किराया बढ़ाकर जबरदस्त कमाई की। जहां मकर संक्रांति से शुरू हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से पहुंचने वालों की जबरदस्त मांग बढ़ी हुई थी। तो उसके तत्काल बाद होली महापर्व के कारण विमानन कंपनियों के द्वारा किराए में खूब चांदी काटी गई। वास्तव में दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही किराए आसमान पर थे, जो सामान्य किराए से 2-10 गुना तक महंगे हो गए थे। एक आंकड़े के अनुसार जयपुर से पटना का किराया जो 17 हजार रुपए तक पहुंच गया था, वह किराया आज 6124 रुपए से 8428 रुपए तक नीचे आ गया है।
लंबे समय बाद हुआ किराया सामान्य
बता दें जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से समर शेड्यूल आरंभ हो जाएगा, जिसमें कुछ नए शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो सकती है। इस दौरान वर्तमान में जहां जयपुर से कानपुर का किराया 14290 रुपए से घटकर 5832 रुपए, भोपाल का किराया 10059 रुपए से घटकर 5539 रुपए हो गया है। तो जयपुर से पुणे, अहमदाबाद, देहरादून, हैदराबाद तथा कोलकाता जैसे अन्य शहरों के किराए में 25 से 50 प्रतिशत तक हवाई किराया घट गया है। इस तरह लगभग सभी जगह के लिए किराए सामान्य स्थिति में पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने की जनसुनवाई: हाथों-हाथ किया भूमि विवाद का समाधान, शिकायतकर्ता को मिली चार घंटे में राहत