rajasthanone Logo
Alwar Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले में 85 करोड़ की लागत के साथ सड़क की चौड़ीकरण का कार्य किया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट के तहत अलवर नटनी हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर की जाएगी।

Alwar Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अलवर जिले के वायु की गुणवत्ता में सुधार आ गया है और ग्रेप 3 हट गया है। इस वजह से अलवर के रुके हुए सभी विकास कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाएंगे। ऐसा ही एक प्रोजेक्ट अलवर से नटनी का बारां मार्ग से जुड़ा है। ग्रेप 3 लागू होने के कारण इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य रोक दिया गया था जो अब फिर से शुरू होने वाला है।

इसलिए किया जा रहा है चौड़ीकरण
हम आपको बताते चले कि सरिस्का में एलिवेटेड रोड बनवाया जाना है। जिसके लिए अलवर से नटनी के बारां हाईवे को चौड़ा किया जाना जरूरी है। क्योंकि वर्तमान में अलवर नटनी हाईवे की चौड़ाई 5.5 मीटर है। चौड़ीकरण के पश्चात इस हाईवे की चौड़ाई 10 मीटर की हो जाएगी और जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट में कुल 85 करोड़ का खर्च आने वाला है। 

जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
सड़क की चौड़ीकरण के इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन के अधिग्रहण के प्रक्रिया बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी। किसानों को जमीन के लिए मुआवजा दिया जाएगा। जिसके लिए अलग से राशि आवंटित की जाएगी। विशेषज्ञों को मानना है कि इस हाईवे की चौड़ीकरण के कार्य को पूरा होने में लगभग 1 साल का समय लग सकता है। गौरतलब है कि सरिस्का के एलिवेटेड रोड की चौड़ाई भी 10 मीटर होगी। इसी वजह से चौड़ाई भी 10 मीटर की जा रही है ताकि यातायात में सरलता हो।

वर्तमान में हसन खां ओवरब्रिज का हो रहा निर्माण कार्य
अभी फिलहाल पीडब्ल्यूडी की ओर से हसन खां ओवर ब्रिज का कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन यह कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। सवाल करने पर अधिकारियों का कहना था कि ग्रेप थ्री लागू होने के कारण इस ओवर ब्रिज के कार्य को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित नहीं किया जा पा रहा था। अब ग्रेप 3 है गया है। ऐसे में इस ओवर ब्रिज के साथ-साथ अन्य सभी विकास कार्य भी तेजी से होंगे। इसके साथ ही नगर निगम की सड़कों और भावनाओं के निर्माण का कार्य भी अलवर में जल्दी शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ें - Rajasthan Roadways: बीकानेर की सड़कों पर फिर से दौड़ेंगी मिनी बसें, इन 22 रूटों पर यातायात होगा आसान!

5379487