rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: राजस्थान का अलवर सरिस्का नेशनल पार्क जितना अपने प्रकृति सुंदरता के लिए जाना जाता है, उतना ही अपने ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है।

Rajasthan Tourism: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का नेशनल पार्क अरावली पर्वतमाला के मध्य में स्थित है। यह नेशनल पार्क लगभग 881 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान को भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान माना जाता है, जहां बाघों को पुनर्वासित किया गया था। 2004 में यहां के बाघ विलुप्त हो गए थे, जिसके बाद राजस्थान के ही रणथंभौर नेशनल पार्क से यहां बाघ लाए गए।

यह नेशनल पार्क अपने क्षेत्र में स्थित कुछ पुराने स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है, जिनमें सरिस्का पैलेस, पांडुपोल मंदिर, कंकड़वाड़ी किला और नीलकंठ महादेव मंदिर शामिल हैं। आप इस नेशनल पार्क में ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और जंगल सफारी भी कर सकते हैं। 1955 में इस क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया और प्रोजेक्ट टाइगर के तहत 1978 में इसे राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दे दिया गया।

क्या खास है यह नेशनल पार्क?

सरिस्का अपनी प्राकृतिक सुंदरता, वन्यजीव और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। सरिस्का अपने यहां देखे जाने वाले बाघों के लिए काफी प्रसिद्ध है, किंतु यहां बाघों के अलावा भी बहुत सारे जीव पाए जाते हैं, जिनमें तेंदुआ, चीतल, नीलगाय, लकड़बग्घा, सांभर, मोर, बाज, किंगफिशर, मॉनिटर लिज़र्ड आदि शामिल हैं। सरिस्का के वन शुष्क पर्णपाती वनों की श्रेणी में आते हैं। इन शुष्क पर्णपाती वनों में ढोक, खैर, तेंदू, वीर और करंज के वृक्ष मुख्य रूप से देखे जा सकते हैं।

यहां घूमने का सबसे बेस्ट समय

यह नेशनल पार्क पूरे साल खुला नहीं रहता है। मानसून (जुलाई-सितंबर) में इस राष्ट्रीय उद्यान को बंद कर दिया जाता है। यदि आप यहां आना चाह रहे हैं तो आप ठंड में अक्टूबर से जून महीने के बीच आ सकते हैं।

कैसे पहुंच सकते हैं यह नेशनल पाार्क

यहां आने के रूट की बात की जाए तो तीनों मार्गों द्वारा आप आसानी से यहां आ सकते हैं। यहां से निकटतम हवाई अड्डा 110 किलोमीटर दूर जयपुर में है, जो भारत के सभी प्रमुख राज्यों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। अलवर रेलवे स्टेशन से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर बात की जाए सड़क मार्ग की, तो राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों से सरिस्का तक की अच्छी सड़क कनेक्टिविटी है तथा अलवर, जयपुर आदि जगहों से यहां के लिए बसें और टैक्सी भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:- Desert National park: भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्कों में शुमार है राजस्थान का यह पार्क, टूरिस्टों का लगता है तांता

5379487