rajasthanone Logo
Jaipur Bazar: यूं तो राजस्थान का हर हिस्सा खूबसूरत है, लेकिन जयपुर की बात ही कुछ और है! यह शहर जितना घूमने के लिए अच्छा है, उतना ही शॉपिंग के लिए भी बेहतरीन है।

Jaipur Bazar: कहीं घूमने जाओ और वहां शॉपिंग न करो तो वह ट्रिप अधूरी सी लगती है। एक शॉपिंग किसी भी ट्रिप को पूरी तरह से मुकम्मल कर देती है। अगर बात जयपुर की हो तो यह बात और भी ज्यादा सच हो जाती है। क्योंकि जयपुर के बाजार अपने आप में इतने आकर्षक होते हैं कि आप शॉपिंग करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

बापू बाजार जयपुर:

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं जयपुर के एक ऐसे खास बाजार के बारे में, जहां आप जी भरकर शॉपिंग कर सकते हैं और अपने ट्रिप की यादों को संजो सकते हैं। जयपुर के खास बाजार का नाम है बापू बाजार जयपुर।

क्या है खास?

रंग-बिरंगे कपड़ों, चूड़ियों और गहनों से भरा हुआ जयपुर का बापू बाजार यहां के सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक है, जहां आपको हर तरह के आइटम देखने को मिल जाएंगे। चाहे वह मोजरी जूतियां हों या फिर राजस्थानी कपड़े, इस बाजार में हर तरह की दुकानें लगी रहती हैं। यहां आप शॉपिंग से लेकर खाने-पीने तक सब कुछ कर सकते हैं।

यहां मिलने वाली प्रमुख चीजें निम्नलिखित हैं

जयपुर का बापू बाजार एक रंग-बिरंगा और चहल-पहल से भरा हुआ बाजार है, जहां आपको आपकी शॉपिंग लिस्ट की लगभग सारी चीजें मिल जाएगी। जैसे कि आप यहां जयपुर की प्रसिद्ध मोजड़ी जूतियां खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त यहां आपको राजस्थानी कपड़े, जयपुर की प्रसिद्ध जयपुरी रजाइयां, लाख की चूड़ियां आदि आसानी से मिल जाएंगी। यहां आपको जयपुरी ब्लॉक प्रिंट में प्रिंटेड साड़ियां भी मिल जाएंगी, जो आपकी शॉपिंग लिस्ट को पूरा करेगी।

राजस्थानी कठपुतली

राजस्थान के बापू बाजार में कठपुतलियां भी बिकती हैं। राजस्थानी परंपरा और कठपुतली शो साथ-साथ चलते हैं। यहां आपको बहुत से कारीगर कठपुतली का खेल दिखाते हुए नजर आएंगे। कठपुतली लोक कला राजस्थान की संस्कृति का एक प्रमुख हिस्सा है।

कब जाएं

अगर बात की जाए बापू बाजार आने के सबसे सही समय की, तो आप वैसे तो साल के किसी भी महीने में यहां आ सकते हैं, किंतु नवंबर से मार्च के बीच सर्दियों के समय आना आपके लिए सबसे परफेक्ट टाइम होगा। गर्मियों के समय दिन में घूम-घूम कर शॉपिंग करने में यहां आपको बहुत ज्यादा तकलीफ होगी, क्योंकि इस समय यहां का तापमान बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए ठंड के मौसम में यहां शॉपिंग करना बेहतर माना जाता है। लेकिन फिर भी, अगर आप गर्मियों में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप शाम को शॉपिंग कर सकते हैं।

बापू बाजार कैसे पहुंचें

बापू बाजार जयपुर में स्थित है, जो राजस्थान की राजधानी है। इसलिए यहां आपको यातायात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बापू बाजार जयपुर के रेलवे स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन से आप बस या कैब बुक करके बापू बाजार आसानी से पहुंच सकते हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन से बस सेवा भी उपलब्ध है

ये भी पढ़ें:- Rajasthan New Year Tour: नए साल में अगर घूमने जा रहे हैं राजस्थान, तो जान लीजिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

5379487