rajasthanone Logo
Flight Ticket Price: 31 मार्च से बीकानेर से जयपुर के एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। इस दौरान फ्लाइट अब दिन के बजाय रात में उड़ेगी। साथ ही यात्रियों को 1200 की स्टार्टिंग फेयर टिकट से फ्लाइट में सफर करने का मौका मिलेगा।

Flight Ticket Price: राजस्थान के मध्य वर्ग के लोगों को भी अब हवाई जहाज में सफर करने का मौका मिलेगा, क्योंकि अब बीकानेर से जयपुर तक की फ्लाइट के स्टार्टिंग फेयर को कम कर दिया गया है। दरअसल, बीकानेर से जयपुर के मध्य 31 मार्च से नए शेड्यूल के तहत फ्लाइट का संचालन होगा। दोनों के शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान फ्लाइट अब दिन के बजाय रात में उड़ेगी। वहीं यात्रियों को भी 1200 की स्टार्टिंग फेयर टिकट से सफर करने का मौका मिलेगा।
 
बीकानेर-जयपुर-वाया दिल्ली फ्लाइट नम्बर 91834 और दिल्ली- जयपुर-वाया बीकानेर फ्लाइट 91833 के शेड्यूल में बदलाव किए गए है। इससे रेलवे में वेटिंग लिस्ट वाले लोगों को भी लाभ होगा। बता दें कि पहले इन फ्लाइट के लिए यात्रियों को 3500 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब यह स्टार्टिंग फेयर 1200 रुपये कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के किसानों को मिली बड़ी राहत: सहकारिता विभाग ने ब्याज मुक्त लोन देने की शुरू की कवायत... जानें कैसे करें आवेदन?
 
जानें नया शेड्यूल
1. फ्लाइट नंबर 91834 बीकानेर-जयपुर- रात 9:10 बजे प्रस्थान कर रात 10:15 बजे पहुंचेगी।
2. फ्लाइट नंबर 91834 जयपुर-दिल्ली- रात 10:40 बजे प्रस्थान कर रात 11:55 बजे पहुंचेगी।
3. फ्लाइट नंबर 91833 दिल्ली-जयपुर- शाम 6:10 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 7:15 बजे पहुंचेगी।
4. फ्लाइट नंबर 91833 जयपुर-बीकानेर - शाम 7:40 बजे प्रस्थान कर शाम 8:45 बजे पहुंचेगी।
 
सप्ताह में 2 दिन होगा फ्लाइट का संचालन
जानकारी के लिए बता दें कि यह फ्लाइट हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को उड़ान भरेगी। यदि यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है तो फ्लाइटों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएंगी। नए शेड्यूल के मुताबिक रेलवे में वेटिंग करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। रेलवे में जयपुर और दिल्ली के लिए ट्रेन का इंतजार करने वालों के लिए यह अच्छा ऑप्शन साबित होगा। इसके अलावा बिजनेस और वर्क ट्रैवलर्स को भी रात में सफर करने से दिनभर का समय अपने काम के लिए मिल जाएगा।

5379487