Rajasthan Roadways: राजस्थान के बीकानेर शहर में एक बार फिर से मिनी बसों की सेवा लागू होने वाली है। जल्द ही ये मिनी बसें सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। राजस्थान रोडवेज कल 22 रूटों पर इन मिनी बसों को फिर से चलाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, राजस्थान सरकार 365 मिनी बसों को ठेके पर ले रही है, जिसमें से 10 बसों को बीकानेर आगार को दिया जाएगा। ये बसें सुबह 10:00 बजे से बीकानेर के 22 रूटों पर चलेंगी। राजस्थान सरकार की ओर से बीकानेर शहर को कल 10 मिनी बसें दी जा रही हैं। यह मिनी बस 22 सीटों वाली होती है।
इसलिए बंद हुआ था संचालन
राजस्थान के बीकानेर में बीते 12 सालों से मिनी बसों का प्रचलन बंद हो गया था क्योंकि वर्ष 2013 में इन मिनी बसों का संचालन सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था, लेकिन अब ये बसें फिर से बीकानेर में संचालित की जाएंगी।
वर्ष 2013 में मिनी बसों के संचालन को बंद करने के पीछे का कारण यह था कि नई मिनी बसों की खरीद लगभग बंद हो गई थी और पुरानी मिनी बसों से फायदा कम होने लगा था। इस वजह से रोडवेज ने इन बसों का संचालन धीरे-धीरे बंद कर दिया था। हालांकि, अभी भी रोडवेज इन बसों को खरीद नहीं रही है, बल्कि ठेके पर ले रही है।
निजी बस संचालक को मिलेगी हिस्सेदारी
राज्य सरकार द्वारा रोडवेज बस में सफर करने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को किराए में थोड़ी छूट दी जाती है, जिसका फायदा प्रमुख शहरों और मुख्य मार्गों पर रहने वाले लोगों को तो मिल जाता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इससे वंचित रह जाते हैं। ऐसे में जब ये मिनी बसें ग्रामीण रूटों पर चलेंगी, तो इसका फायदा ग्रामीण जनता को भी मिलेगा।
सरकार द्वारा इन मिनी बसों को खरीदा नहीं जा रहा है, इसलिए ये बसें आधिकारिक तौर पर निजी बस संचालकों की होगी, लेकिन इनका नियंत्रण राजस्थान रोडवेज के हाथों में रहेगा। ये बसें राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड से रवाना होंगी और किराए के मामले में भी रोडवेज बसों की तरह ही महिलाओं और बुजुर्गों को रियायत दी जाएगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन द्वारा निजी बस संचालकों को 15% की हिस्सेदारी भी दी जाएगी।
रोडवेज की मिनी बसों के कुछ रूट इस प्रकार होंगे
बीकानेर से जग्गासर, बीकानेर से डूंगरगढ़ से कातर, लक्ष्मण नगर से बीकानेर से शोभाण, बीकानेर से बीकमपुर चारणवाला, बीकानेर से नोखा, कोलायत से सियाणा, सियाणा से नोखा, कोलायत से नोखा से बीकानेर, बीकानेर से आउ, बीकानेर से आनंदगढ़ और बीकानेर से सोढ़वाली से बामनवाली।
जल्द होगा संचालन
सरकार इस सुविधा को लागू करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है। इन मिनी बसों के सभी रूट तय कर लिए गए हैं और अब जल्द ही इन बसों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। जैसे ही ये बसें रोडवेज को मिलेंगी, रोडवेज इनका संचालन शुरू कर देगा।
ये भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: राजस्थान के इस जिले से प्रयागराज के लिए चलेगी फ्री बसें, खाना पीना और रहना भी होगा मुफ्त