Jaisalmer Desert Festival 2025: विश्व प्रसिद्ध डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रहा है। इस फेस्टिवल की शुरुआत कल यानी 9 फरवरी से हो चुकी है। चार दिवसीय यह फेस्टिवल 12 फरवरी तक होगा। इस बार इस फेस्टिवल की थीम 'जोली जोयफुल जैसलमेर' रखी गई है।
फेस्टिवल में पर्यटकों को राजस्थान की रंग बिरंगी संस्कृति देखने को मिलेगी। साथ ही यहां नृत्य, कला, संगीत से जुड़े कार्यक्रम भी होने वाले हैं। जिला प्रशासन ने भी यहां व्यवस्था देखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
घूमने आओगे तो मजा आएगा
इस फेस्टिवल को लेकर केवल पर्यटक ही खुश नहीं हैं, बल्कि व्यवसायियों के भी उत्साह देखने को मिल रहा है। डेजर्ट फेस्टिवल में कईं बुकिंग हो चुकी हैं। लोग फेस्टिवल में आने के लिए बेताब हैं और आने के लिए पूछताछ भी कर रहे हैं। जो बुकिंग हुई हैं उसमें कईं विदेशी पर्यटक भी देखे गए हैं।
बॉलीवुड गायक ने भी इस महोत्सव में अपने कंसर्ट करने का फैसला किया है। जिससे उनका प्रमोशन हो सके। इसमें कईं एक्टिविटीज और प्रतियोगिताएं जैसे मिस मूमल, कैमल पोलो, मिस्टर डेजर्ट, कैमल टैटू शो होंगे। जिसके कारण यह महोत्सव पर्यटकों को काफी लुभाने वाला है।
चार दिनों में क्या क्या होने वाला है
1. चार दिवसीय इस महोत्सव में बहुत कुछ होने वाला है। जिसमें पहले दिन पोकरण में कुछ प्रतियोगिताएं हुई और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
2. इसके अलावा असली मजा तो दूसरे दिन यानि 10 फरवरी को आने वाला है। जिसमें मुमल महिंद्रा की प्रेम कहानी पर मिस्टर डेजर्ट, मिस मुमल और मुमल महिंद्रा प्रतियोगिता के अलावा टरबन टाईन और टग ऑफ वार जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताएं भी होंगी। जो पर्यटकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगी।
3. तीसरे दिन राजस्थान के ऊंटों के नाम रहेगा। जिसमें ऊंटों की ऊंट दौड़, ऊंट टैटू प्रदर्शन, ऊंट पोलो, शान ए मरुधरा और ऊंट पर बैठा BSF का बैंड इत्यादि पप्रतियोगिताएं होंगी।
4. अंतिम दिन यानी 12 फरवरी को घोड़ों की दौड़, लाणेला के रण में होगी। इसके अलावा शाम के समय में लखमना के धोरों पर लोकगीत, लोक नृत्य, अन्य एक्टिविटीज होंगी, जिसमें बॉलीवुड के सितारें भी शिरकत करते दिखाई देंगे। साथ ही अंत में आतिशबाजी भी होगी और फेस्टिवल का समापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - aipur Dermacon 2025: जयपुर में आयोजित जेईसीसी में डर्माकोन 2025...सिंगर सोनू निगम ने गाए लगातार 25 गाने,डॉक्टरर्स हुए मदहोश