rajasthanone Logo
Desert Safari: जैसलमेर घूमने का यदि प्लेन कर रहे हैं, तो एक बार डेजर्ट सफारी का लुफ्त जरूर उठाएं। डेजर्ट सफारी दो प्रकार से की जाती है एक ऊंट पर बैठकर और एक जीप में बैठकर।

Desert Safari: सर्दियों मे कहीं घूमने का मन है और कुछ मजेदार करना चाहते हैं, तो बैग पैक करके आ जाओ राजस्थान के जैसलमेर। यह जगह ठंडियों के मौसम में सबसे बेस्ट है। यहां आपको शहर के रेगिस्तान में डेजर्ट सफारी करने का मौका मिलेगा, जो शायद ही किसी शहर में महसूस करने को मिले। पर्यटन स्थलों की बात करें तो राजस्थान के अन्य शहर जैसे जयपुर, उदयपुर आदि जगहें मिल जाएगी, लेकिन रेगिस्तान सुनते ही एक ही जगह दिमाग में आती है, वो है जैसलमेर। 

जैसलमेर राजस्थान का एक मात्र ऐसा शहर है, जहां आपको चट्टानें, पहाड़, झील, झरने, महल, गुफाएं, नदियां आदि जगहों के साथ-साथ डेजर्ट सफारी करने का मौका मिलेगा। जैसलमेर प्रदेश का प्राचीन व ऐतिहासिक शहर है, जो अपनी अनोखी खूबसूरती और संस्कृति के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। 

डेजर्ट सफारी का उठा सकते है लुफ्त 

पड़ोसी देश पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित यह शहर रेगिस्तान और विभिन्न स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आकर पर्यटक डेजर्ट सफारी का मजा लेते हैं। आपको बता दें कि डेजर्ट सफारी में लोग ऊंट या फिर जीप पर बैठकर पूरे रेगिस्तान की सैर करते हैं, जो काफी मनोरंजक होती है। यदि आप भी डेजर्ट सफारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो एक बार लाइव में जरूर जैसलमेर आकर डेजर्ट सफारी करें।

दो प्रकार से कर सकते हैं डेजर्ट सफारी

डेजर्ट सफारी करने के लिए आप ऊंट पर बैठकर रेगिस्तान की सैर कर सकते हैं या फिर जीप पर बैठकर इसका मजा ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऊंट की सफारी जीप की सफारी के मुकाबले महंगी होती है। इसकी कीमत रेगिस्तान के हिसाब से तय की जाती है। वहीं बात करें जीप की सफारी की तो यह ज्यादा महंगी नहीं होती। इसके लिए आप या तो पूरी जीप बुक कर सकते है या फिर जीप की एक सीट बुक की जाती है। आप अपनी जरूरत के मुताबिक इसे बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Surya Nagri Jodhpur: जोधपुर को क्यों कहा जाता है सूर्य नगरी? क्या है नीले घरों का रहस्य, जानें ये रोचक जानकारी

5379487