rajasthanone Logo
Rajasthan tourism: वन विभाग ने कंजर्वेशन रिजर्व और पर्यटन स्थलों में एंट्री के लिए टिकट सस्ती कर दी है। नए नियम में बदलाव के बाद अब 5 वर्ष तक के बच्चों और विशेष योग्यजन फ्री में घूम सकेंगे

Rajasthan tourism : जब बात घूमने की हो तो सबसे पहले हम अपना जेब टटोलने लगते हैं। तो अब आप बेफिक्र हो जाएं अब आपको घूमने के लिए जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के तरफ से पर्यटकों के लिए बड़ा तोहफा मिला है। आपको बता दें कि वन विभाग ने कंजर्वेशन रिजर्व और पर्यटन स्थलों में एंट्री के लिए टिकट सस्ती कर दी है। इतना ही नहीं आपकी सुविधा के लिए कैमरा और वाहनों के टिकट में भी कटौती की गई है। 

सिर्फ 30 रुपए में कर सकेंगे उदयपुर का सैर

उदयपुर के मशहूर पर्यटन स्थल घूमने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उदयपुर जिले में फूलों की घाटी,पुरोहितों का तालाब, मेवाड़ जैव विविधता पार्क, बड़ी पाल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर घूमना सस्ता हुआ है। इन जगहों पर जाने के लिए अब भारतीय पर्यटकों को 145 के जगह प्रति व्यक्ति 30 रुपए देने होंगे। यही नहीं अब विदेशी पर्यटकों के लिए भी 550 की टिकट घटाकर अब 75 रुपए कर दी गई है।

जानें कौन कर सकेंगे मुफ्त में सैर

नए नियम में बदलाव के बाद अब 5 वर्ष तक के बच्चों और विशेष योग्यजन फ्री में घूम सकेंगे। एंट्री टिकट और सरचार्ज अब हर दो वर्ष में 10% तक वृद्धि की जाएगी। एंट्री टिकट की राशि अबू राज्य सरकार के खाते में जाएगी। वही सरचार्ज संबंधित राशि वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के खाते में जाएगी। जिससे वन क्षेत्र में सुविधाएं विकसित की जाएगी ।

वाहनों के टिकट में कटौती

नए नियम के अनुसार अब वाहनों की टिकट में भी कटौती की गई है। विद्यार्थियों के लिए भी विशेष छूट दी गई है। भारतीय, विदेशी पर्यटक, विद्यार्थियों, कैमरा शुल्क, जीप कार और दोपहिया वाहन के टिकट में कटौती की गई है।

5379487