rajasthanone Logo
Hall Of Icons Jaipur: जयपुर के नाहरगढ़ के पास “जयपुर वैक्स संग्रहालय” जो दुनिया का पहला मोम म्यूजिम माना जाता है। यहां 35 मशहूर हस्तियों की मोम की मूर्तियां बनी हुई है।

Hall Of Icons Jaipur: यदि आप राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने का विचार कर रहे हैं, तो जयपुर के ऐतिहासिक इमारतो और किलों के साथ-साथ यहां के फेमस हॉल ऑफ आइकॉन्स को भी अपनी सूची में शामिल कर लें। नाहरगढ़ के पास स्थित है “जयपुर वैक्स संग्रहालय” जो दुनिया का पहला मोम म्यूजिम माना जाता है। 

इसके अंदर आपको राजस्थान की 300 साल पुरानी चीजें देखने को मिल जाएगी। इसी संग्रहालय का एक हिस्सा है “हॉल ऑफ आइकॉन्स” जहां कई बड़ी-बड़ी हस्तियों की मोम और सिलिकॉन मूर्तियों को बना कर रखा गया है। इस म्यूजिम को देखने के लिए पर्यटक दूर-दराज के इलाकों से आते हैं। आज इस लेख में हम आपको म्यूजिम से जुड़ी जानकारी विस्तार से बताएंगे। 

35 मशहूर हस्तियों की मोम की मूर्तियां

इस वेक्स म्यूजियम में आपको हर क्षेत्र के फेमस हस्तियों की मोम की मूर्तियां दिख जाएंगी। इसकी शुरुआत 7 क्रिएटिव वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी। साल 2016 में इस म्यूजियम का उद्घाटन बॉलिवुड के एक्टर गोविंदा ने किया था। 

इस संग्रहालय में बॉलिवुड से लेकर खेल जगत की दुनिया, राजनीतिज्ञ, जयपुर के शाही परिवार और स्वतंत्रता सेनानियों की मोम व सिलिकॉन की कुल 35 मूर्तियां बनाई गई हैं। इनमें एक्टर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार. किक्रटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर, वहीं ए.पी.जे अब्दुल कलाम, अल्बर्ट आइंस्टीन, महात्मा गांधी, भगत सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल और मदर टेरेसा आदि हस्तियों की मूर्तियां बनाई गई है। यह मूर्तियां देखते ही लोग चौंक जाते है क्योंकि इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि यह हस्तियां असली में खड़ी हुई है।  

500 रूपए में देख सकते हैं मूर्तियां

म्यूजियम में मोम की मूर्तियों को देखने के लिए 500 रुपए की टिकट लेनी होती है। वहीं यह शुल्क विदेशी पर्यटकों के लिए 700 रुपए है। पर्यटकों के लिए यह संग्रहालय सुबह 10 बजे से 6:30 बजे तक खुला रहता है। सालाना लाखों लोग इस म्यूजियम में घूमने आते हैं।

ये भी पढ़ें:- जेब ढिली किए बिना लेना चाहते हैं राजशाही ठाठ का आनंद? जानें जयपुर के वो होटल्स...जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं

5379487