rajasthanone Logo
Jaisalmer Tourism: राजस्थान में पर्यटक के क्षेत्र में लक्जरी होटल के अलावा होमस्टे का ट्रेंड देखने को मिल रहा हैं, जो लोगों को संस्कृति के साथ तो जोड़ता ही है, इसके साथ ठहरने के लिए भी बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

Jaisalmer Tourism: राजस्थान टूरिज्म में लोगों को जैसलमेर शहर खूब भाता है। जो भी लग जैसलमेर घूमने आते हैं, वो यहां ठहरने के लिए होटल या रिसॉर्ट बुक करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर में होमस्टे काफी प्रचलन में है। लोग होटल और रिसॉर्ट से अधिक लोगों के घरों में रहना पसंद करते हैं। चलिए आपको बताते हैं होमस्टे का इतना क्रेज क्यों बढ़ रहा है। 

होमस्टे का बढ़ता क्रेज 

राजस्थान में वैसे तो बहुत सारे ठहरने के लिए होटल, गेस्टहाउस व रिसॉट्र्स है जिनकी स्वागत करने के तरीकों और व्यवस्था ने भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। राजस्थान में स्वागत करने का तरीका पर्यटकों को इसलिए पसंद आता है क्योंकि यहां हर तरफ संस्कृति की एक अलग लटक देखने को मिलती हैं।

कुछ समय में जैसलमेर में होमस्टे के बढ़ते क्रेज के कारण लोगों को अब लक्जरी होटल से ज्यादा होमस्टे पसंद आ रहे हैं। इसका कारण ये है कि जैसलमेर में होमस्टे को राजस्थान की संस्कृति से जोड़ा है व उसके साथ ही ये अन्य होटलो की तुलना में सस्ते भी हैं। जिसके कारण लोगों में इनका क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता दिख रहा हैं।  

होमस्टे से पर्यटक व्यापार में बढ़ोतरी

राजस्थान में होमस्टे का व्यापार  केवल पर्यटकों के लिए नहीं, बल्कि जैसलमेर के स्थानीय लोगों के लिए भी एक बेहतरीन अवसर उभर कर सामने आ रहा हैं। जिसमें जैसलमेर में कई लोग अपनी पुरानी हवेलियों को होमस्टे में बदलकर व्यवसाय का एक अच्छा तरीका खोज निकाला हैं। जिससे वो अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।

सरकार और पर्यटन विभाग को भी इसको बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि जैसलमेर में होमस्टे की संख्या विगत वर्षों में 50 प्रतिशत बढ़ी है। होमस्टे की औसत दर 1 हजार से 3 हजार रुपए प्रति रात्रि ठहराव है, तो अगर सरकार इसको बढ़ावा देती तो इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़े:-  Tourist Place In Sikar: सीकर में घूमने के लिए बेस्ट 4 जगह, ऐतिहासिक धरोहर का उठा सकते हैैं लुत्फ

5379487