rajasthanone Logo
Jaipur Tourism: राजस्थान का जयपुर शहर टूरिज्म के लिए खास तौर पर जाना जाता है। पर्यटन विभाग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि राजस्थान आने वाले देसी विदेशी पर्यटकओं को अब पिंक सिटी जयपुर के अलावे, गांव अधिक आकर्षित कर रहे हैं। आइए जानें क्या है इसकी बड़ी वजह?

Jaipur Tourism : राजस्थान में पर्यटन को लेकर अगर आपके दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है, तो वह है यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, विशिष्ट व्यंजन और सांस्कृतिक दृश्य, जो लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। पिंक सिटी जयपुर अपनी इन्हीं खूबसूरती और बेहतरीन टूरिज्म के लिए जाना जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब जयपुर शहर में टूरिस्टों के आवागमन में काफी कमी आई है। इसकी वजह यहां की भीड़भाड़ और ट्रैफिक की समस्याएं हैं। लेकिन इससे इतर अच्छी खबर यह है कि जयपुर शहर के अलावा टूरिस्ट अब यहां की गांव की ओर आकर्षित हो रहे हैं। आईए जाने क्या है इसकी वजह?

क्या कहता है पर्यटन विभाग का रिपोर्ट?

राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से वर्ष 2024-25 पर्यटकों की संख्या से संबंधित रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि साल 2024-25 में जयपुर और प्रदेश में घूमने आए देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2023 में 1023 विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। वहीं ग्रामीण और राजस्थानी संस्कृति देखने के लिए साल 2024 में 1583 विदेशी पर्यटक गांवों में पहुंचे है। यह रिपोर्ट यह बताती है कि जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन में कितनी तेजी से ग्रोथ हुआ है।

क्यों ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों का हो रहा है इजाफा?

बता दें कि शहर की भीड़भाड़ से बचने के लिए और खुली आबोहवा की वजह से पर्यटक ग्रामीण क्षेत्र में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पर्यटन के नजरिए से पावणी ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन देखने को मिल रहा है। यह पूरी जानकारी पर्यटन विशेषज्ञों ने दी है। इसके साथ ही जयपुर शहर और ग्रामीण में देसी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा बात अगर आंकड़ों की करें तो साल 2023 में जहां जयपुर में 1.32 करोड़ देसी पर्यटक आए थे। वहीं साल 2024 में 92.84 लाख पर्यटक आए है। ठीक इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2023 में 69.20 लाख पर्यटक आए। जबकि साल 2024 में इनकी संख्या 34 लाख रही है।

ये भी पढ़ें: इस जगह को कहते हैं राजस्थान का कश्मीर,प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में आते हैं टूरिस्ट

यातायात व्यवस्था में होगा सुधार 

जयपुर शहर में देसी और विदेशी पर्यटकों की संख्या कम होने की वजह से सरकार के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। सरकार जाम की समस्या से निजात पाने के लिए और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की है। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए आने वाले 2 सालों में फ्लाइओवर और एलिवेटेड रोड बनाने के अलावा मेट्रो का भी विस्तार किया जाएगा।

5379487