Animal fair: जानवरों को लेकर आकर्षण और उसको पालने का शौक पुराने समय से हो रहा है। राजस्थान का रामदेव पशु मेला इस बार पशुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र माना जा रहा है। जहां आभूषण से सजे सजाये ऊंट,गाय भैंस किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहे हैं। साथ ही ऊँट अपने मालिक के इशारे और ढोल की थाप पर कई अंतरंगी करतब दिखाते हैं। जिनमें इनका दो पैरों पर चलना काफी अलग लगता है। यह अंतरंगी करतब भी विदेशी पर्यटकों काफी आकर्षित करता है। यही वो खास बात है इस मेले की जिसे लोग बड़े खुशी और आनंद से देखते हैं और इसका लुत्फ उठाते हैं।
कब से कब चलेगा यह मेला
बता दें की यह मेला राजस्थान के नागौर जिले में लगता है। वहीं प्रसिद्ध रामदेव पशु मेला 30 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है और यह 12 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिसमें पूरे देश से अलग-अलग नस्ल और कीमत के पशु शामिल होने के लिए आए हैं। बताया जा रहा है कि मेले में लग्जरी गाड़ियों से भी महंगे पशु आए हैं।
मारवाड़ी नस्ल के घोड़े-घोड़ियों की देश-विदेश में भी डिमांड
नागौर का रामदेव पशु मेला विशेष तौर पर नागौरी नस्ल के बैलों के लिए प्रसिद्ध है। जो खेतों में काम और दौड़ के लिए जाने जाते हैं। रामदेव पशु मेले में नागौर जिले के रेण का घोड़ा शुभ्रक भी पहुंचा है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है। इस घोड़े शुभ्रक की खास बात यह है कि इसके पिता देश के प्रसिद्ध रिलायंस ग्रुप में शामिल है। इसके साथ ही मेले में घोड़ी रजा भी पहुंची है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है। दोनों के मालिकों ने बताया कि इनका महीने का खर्चा लगभग 30-35 हजार का होता है। बता देंकि इस मारवाड़ी नस्ल के घोड़े-घोड़ियों की देश-विदेश में बहुत मांग होती है।