rajasthanone Logo
Unique Village: राजस्थान के बीकानेर का रासीसर गांव सबसे अमीर गांव है। यहां के लोग सालाना पांच करोड़ टैक्स भरते है, जबकि यहां कि संख्या 15 हजार है। चलिए आपको इस गांव की खासियत बताते हैं।

Unique Village: गांव का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक चित्र बन जाता है, जिसमें लोग या खेती पर निर्भर रहते है या फिर जानवरों के पालन पोषण पर, लेकिन यदि आपसे कहा जाएं देश में एक ऐसा अनोखा गांव भी मौजूद है जहां लोग बिजनेस करते हैं और यह राजस्थान का सबसे अमीर गांव कहता है। रासीसर गांव बीकानेर के नोखा उपखंड क्षेत्र में बसा हुआ है।

इस गांव की खास बात यह है कि यह राज्य के अन्य जिलों से ज्यादा राजस्व देता है। यहां की अमीरी का अंदाजा लोगों के रहन सहन से लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस गांव की कुल आबादी 15 हजार है, लेकिन फिर भी यह गांव सालाना पांच करोड़ का टैक्स भरता है। 

महंगे ट्रकों और बसों के मालिक रहते हैं यहां

इस गांव में कोई आम आदामी नहीं बल्कि 1500 ट्रक-ट्राले व सैकड़ों बसों के मालिक यहां रहते हैं। ट्रक और बसों की संख्या देखते हुए प्रशासन की ओर से यहां अलग से डीटीओ ऑफिस ही खोल दिया गया है। नोखा के गलियों और खेतों में आपको ट्रक और बसें ही दिखाई देंगी। 

ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं यहां के लोग 

बड़े और मंहगे ट्रक के अलावा लोगों के पास यहां छोटे वाहन भी है। आंकड़े के मुताबिक गांव में लगभग पांच हजार से ज्यादा वाहन मौजूद है। जिनमें 1500 ट्रक-ट्रेलर-डंपर है, 728 पिकअप-कैम्पर है, 806 लग्जरी कारें हैं और 125 छोटी-बड़ी बसें है। गांव में करीब दो हजार से अधिर दोपहिया वाहन है।

ऐसे शुरू हुआ था ट्रांसपोर्ट बिजनेस

इस गांव में साल 1978 में मंडा परिवार द्वारा ट्रांसपोर्ट बिजनेस की शुरुआत की गई थी। उन्होंने एक ट्रक से इस व्यवसाय को शुरू किया था। देखते ही देखते आज पूरा गांव इस बिजनेस में लगा हुआ है। आज के समय में मंडा परिवार के पास कुल 100 ट्रक-ट्रेलर है, साथ ही 25 बसें मौजूद है।

ये भी पढ़ें:- Baba Devnarayan Temple: देवनारायण मंदिर में हुई चोरी, सीसीटीवी कैमरा तोड़कर 1.5 लाख नकद लेकर फरार हो गए चोर

5379487