rajasthanone Logo
राजस्थान के खाटू श्याम जी फाल्गुनी मेला के लिए रेलवे द्वाराकल 1 मार्च से अनारक्षित श्रेणी की गाड़ी संख्या 09726 तथा 09725 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।

Indian Railways Running Khatu Shyam ji Mela Special Trains: राजस्थान के खाटू श्याम जी फाल्गुनी मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवेरेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों के उत्साह को देखते हुए कल 1 मार्च 2025 से 2 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इन दोनों विशेष ट्रेनों में एक ट्रेन का संचालन दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए रींगस तक किया जाएगा। तो दूसरी ट्रेन का संचालन रींगस से दिल्ली की ओर किया जाएगा। इन दोनों ट्रेनों का संचालन 11 मार्च 2025 तक जारी रहेगा।

जानें कैसा रहेगा टाइम टेबल

बता दें राजस्थान के सीकरसीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर है, जहां आयोजित फाल्गुन मेले में शामिल होने हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके साथ ही खाटू श्याम जी का लक्खी मेला भी 12 मार्च तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाजनक यात्रा के लिए रेलवे द्वारा कल 1 मार्च से गाड़ी संख्या 09726 तथा 09725 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह दोनों ट्रेनें अनारक्षित श्रेणी की हैं।
• इसमें गाड़ी संख्या 09725 मेला स्पेशल जयपुर से सुबह 7:00 बजे चलकर रींगस में 8:15 बजे पहुंचकर दोपहर 2:30 बजे दिल्ली शकूरबस्ती पहुंचेगी।
• तो गाड़ी संख्या 09726 मेला स्पेशल दिल्ली शकूरबस्ती से दोपहर 3:50 बजे चलकर रात्रि 9:10 बजे रींगस पहुंचकर रात्रि 10:50 बजे दहर का बालाजी पहुंचेगी।

इन ट्रेनों से भी कर सकते हैं यात्रा

इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे के द्वारा 5 मार्च से कुरुक्षेत्र-मदार मेला विशेष ट्रेन संचालन शुरू होगा। कुरुक्षेत्र-मदार मेला विशेष ट्रेन संख्या 09728 कुरुक्षेत्र से रात्रि 9:25 को खुलेगी। यह ट्रेन देर रात्रि 11:54 बजे रोहतक होते हुए सुबह 04:47 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं यह मेला स्पेशल गाड़ी संख्या 09727 सुबह 11:40 बजे रींगस से चलकर शाम 04:25 बजे रोहतक होते हुए कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 12 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
   इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 7 मार्च को खाटू श्याम के लिए श्रीगंगानगर-मदार मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 04719 का संचालन शुरू करेगी। यह ट्रेन 7 मार्च को श्रीगंगानगर से दोपहर 03:35 बजे खुलकर रींगस होते हुए अगले दिन 06:40 बजे मदार पहुंचेगी।  

ये भी पढ़ें- भीषण ओलावृष्टि पर एक्शन में राजस्थान सरकार: कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश

5379487