IRCTC Package: भारतीय रेलवे ने राजस्थान के लोगों को विदेश घूमने का एक सुनहरा मौका दिया है। IRCTC ने हाल ही में थाईलैंड घूमने के लिए एक पैकेज शुरू किया है। जिसमें लोगों को थाईलैंड की अच्छी-अच्छी जगहों पर घुमाया जाएगा। अनुमान के मुताबिक यह टूर मार्च में शुरू किया जाएगा।
राजस्थान के जयपुर से हवाई जहाज उड़ेगा और थाईलैंड उतरेगा। यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए होगा। इस टूर का पैकेज 54,710 रूपये होगा। इसमें लोगों को बैंकॉक और पटाया में घुमाया जाएगा, जो भी वहां के प्रसिद्ध स्थान होंगे वहां की सैर लोगों को कराई जाएगी।
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा
जयपुर से थाईलैंड आने और जाने का किराया भी 54,710 रुपए में ही सम्मिलित होगा। जिस होटल में लोगों को ठहराया जाएगा वह थ्री स्टार होगा। प्रतिदिन नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना भी इसी में होगा। AC डीलक्स बसों में आना जाना होगा। साथ ही इस पैकेज में पूरी यात्रा का बीमा करवाया जाएगा और टूर गाइड की व्यवस्था भी रहेगी।
थाईलैंड में बैंकॉक के सफारी वर्ल्ड, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, मरीन पार्क, टेपल और सिटी टूर ऑफ बैंकॉक में घूमने का मौका मिलेगा। पटाया की बात की जाय तो टिफनी शो/अलकाराज शो और कोरल आइलैंड भी घुमाया जाएगा।
बुकिंग कसे होगी
राजस्थान के लोगों के पास थाईलैंड घूमने का यह बढ़िया मौका है। वैसे भी थाईलैंड घूमना भारतीयों की पहली पसंद होती है। अगर आपको भी इस पैकेज का लाभ लेना है, तो आपको IRCTC की औपचारिक वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगी। साथ ही आप ऑफलाइन भी रेलवे के कार्यालय से भी बुकिंग करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Marbel City: ऐसा शहर जहां की पान-मेथी पूरे विश्व में मशहूर, सफेद संगमरमर के लिए भी प्रसिद्ध