Rajasthan Travel: लॉन्ग वीकेंड आने पर लोग अपनी ट्रिप जरूर प्लान करते हैं। यदि आप भी वीकेंड के खास मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इसमें आपको उदयपुर के कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। क्रिसमस के खास मौके पर आप उदयपुर में घूमने का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि 3 दिन के वीकेंड ट्रिप में आपको कई घूमने की जगह मिलेंगी।
IRCTC का पैकेज ऑफर
Irctc Tour Packages : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की तरफ से उदयपुर पैकेज का ऑफर दिया गया है, जिसमें आपका खाने पीने का खर्चा भी शामिल है। अब इस टूर पैकेज की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 5,380 रुपए हैं। यदि आप अभी से टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस पैकेज की खास बात यह है कि इसमें आपको स्टैंडर्ड, डीलक्स और लग्जरी कैटेगरी के हिसाब से टिकट मिल जाएगी।
रेलवे पैकेज की पूरी जानकारी
आईआरसीटीसी के उदयपुर टूर पैकेज की बात करें तो इसमें सबसे पहले आपको उदयपुर के सिटी पैलेस में घुमाया जाएगा इसके बाद बोट राइडिंग होगी। टूर पैकेज में हल्दीघाटी, नाथद्वारा और एकलिंगजी जैसे खूबसूरत स्थान पर घुमाया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन के पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट के साथ-साथ कुंभलगढ़ का किला घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में होटल में रहने से लेकर लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी शामिल है। यदि आप भी उदयपुर घूमने की शौकीन है तो जल्दी से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।