rajasthanone Logo
Jaipur famous flower market: जयपुर के चारदीवारी बाजार की छोटी चौपड़ पर स्थित फूल-मालाओं का मार्केट शहर का सबसे बड़ा फूलों का बाजार है। इसकी खास बात यह है कि यह जयपुर का एकमात्र ऐसा बाजार है जहां देश के हर राज्य से ताजा फूल लाएं जाते है।

Jaipur famous flower market: राजस्थान की राजधानी जयपुर जितनी अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए मशहूर है उतना ही फैमस यह शहर अपने मार्केट के लिए है। दूर-दराज से लोग यहां सामान खरीदने के लिए आते है। जयपुर के चारदीवारी बाजार की छोटी चौपड़ पर स्थित फूल-मालाओं का यह सबसे बड़ा मार्केट है।  70 साल पुराने इस बाजार की खास बात यह है कि यह जयपुर का एकमात्र  ऐसा बाजार है जहां देश के हर राज्य से ताजा फूल लाएं जाते है। जयपुर समेत अन्य जिलों के मंदिरों में इन फूलों की ज्यादा डिमांड है। 

सुबह 3 बजे से शुरू हो जाता है फूलों की कटिंग का काम
इस मार्केट में आपको 50 रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक की अनोखी मालाएं मिल जाएंगी। इस पूरे बाजार में लगभग 30 छोटी-बड़ी दुकानें शामिल हैं। यहां सुबह से रात तक हजारों फूलों की मालाएं बेची जाती है। बता दें कि यहां के दुकानदार सुबह 3 बजे से फूलों की कटिंग का काम शुरू कर देते हैं। सालों से इस मार्केट में काम कर रहे विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि पूजा-पाठ या शादी-विवाह के मौके पर यहां से फूलों की मालाएं खरीदी जाती हैं। खासकर त्यौहार के सीजन में फूल मालाओं का बिजनेस सबसे ज्यादा हो पाता है। 

25 प्रकार की अनोखी फूलों की मालाएं 
इस बाजार में आपको देश के कोने-कोने के खूबसूरत फूलों की मालाएं देखने को मिल जाएंगी। यहां बरेली,दिल्ली, पुष्कर, अजमेर, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, तमिलनाडु, कोटा आदि जगहों से फूल मंगवाए जाते है। यहां 25 प्रकार के अनोखी फूलों की माला काफी फेमस है। त्यौहार, शादी समारोह या मंदिरों में खास पूजा के समय बाजार में स्पेशल ऑडर दिए जाते है। यहां 20 किलों से लेकर 50 किलों तक की मालाएं तैयार की जाती हैं। 

यह मालाएं है सबसे ज्यादा फेमस 
इस बाजार में आपको कई प्रकार के फूलों जैसे कमल, नील कमल, चांदनी, कंडीर,गुलाब,गेंदा,मोगरा कुंज चमेली जुही,आंकड़े धतूरा, टाटारोज, हजारा, पेशियल, गुडेल आदि फूलों की खूबसूरत मालाएं मिल जाएंगी, जिनकी कीमत 50 रूपये से 100,200,500 रूपये तक होती है।

ये भी पढ़ें:- Barmer City: राजस्थान का ब्लैक गोल्ड शहर बाड़मेर, जहां इस जाति के लोग करते हैं नमक का कारोबार

5379487