Fountain Sqaure Jaipur: अगर आप गुलाबी नगरी मतलब पिंक सिटी घूमने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में आमेर पैलेस, बिरला मंदिर और छतरियां को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए। इन जगहों का सैर करने के बाद आप फाउंटेन स्कॉयर का भी सैर कर सकते हैं।
जयपुर अपनी भव्यता और वैभव के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, जयपुर में चार चांद लगाने वाले सुंदर महल, पार्क, गार्डन जयपुर की सुंदरता बढ़ाते हैं। जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क के पास पर्यटकों के लिए एक नया फाउंटेन स्कॉयर पार्क बनाया गया है।
यह फाउंटेन पार्क दुबई और सिंगापुर के फाउंटेन पार्क को टक्कर दे रहा है। हाल ही में इसका लोकार्पण कर पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। यह पार्क जयपुर के मानसरोवर स्थित वी टी रोड पर बना है। यह पार्क पूरी तरह से मनोरंजन के लिए बनाया गया है।
संगीत सौंदर्य और सुकून
फाउंटेन पार्क को केवल लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है। इसमें शामिल है म्यूजिकल फाउंटेन शो, वाटर स्क्रीनिंग के साथ नजारा एकदम खूबसूरत और रंग बिरंगा रहता है। पार्क में शाम में फूड कोर्ट, एंफीथिएटर, पार्किंग शौचालय जैसी तमाम सुविधाएं है। पार्क खुलने का समय शाम को 6:45 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है, शाम के समय यह काफी शांत और सुकून भरा माहौल देखने को मिलता है।
फाउंटेन पार्क में क्या है खास
इस पार्क की खासियत यह है कि इस पार्क में दो फव्वारे है। एक छोटा ‘इंग्लिश फाउंटेन’ है और दूसरा बड़ा ‘सेंट्रल फाउंटेन’ है, इसमें शानदार लाइटनिंग की गई है और यह काफी खूबसूरत तरीके से चमकते हैं। पार्क में लगे फव्वारे का पानी 30 फिट ऊपर तक जाता है, फौवारो में वाटर स्क्रीन लगाई गई है।
इस वाटर स्क्रीनिंग में 3d इमेज के साथ राजस्थानी कला और संस्कृति की विडियोज डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाती है, यह स्कॉयर पार्क इतना भव्य है कि यहां एक साथ 500 लोग बैठकर वाटर स्क्रीनिंग का आनंद ले सकते हैं। पार्क खुलते ही यह लोगों की भीड़ इक्कठी हो जाती है। यह फव्वारों के अलावा विशेष पत्थरों से छतरियां भी बनाई जाती है, जहां लोग बैठ सकते हैं और फोटोग्राफी कर सकते हैं।