rajasthanone Logo
Helicopter Joy Riding: पिंक सिटी जयपुर में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए हेलिकॉप्टर जॉय राइडिंग शुरू की गई है। अब पर्यटक जयपुर की 15 मिनट की हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

Jaipur Helicopter Joy Riding: अगर आप सिर्फ 15 मिनट में जयपुर, जिसे हम पिंक सिटी कहते हैं, देखना चाहते हैं, तो थोड़ा पैसा खर्च करना होगा। आरडीटीसी ने अब यहां हेलिकॉप्टर जॉय राइड शुरू की है, ताकि लोग पर्यटन के मजे ले सकें। इस सैर का मजा लेने के लिए आपको 15,000 रुपये देने होंगे। इस हेलिकॉप्टर सफर के दौरान, आप शहर के कुछ मुख्य आकर्षण जैसे हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बड़ी चौपड़, नाहरगढ़ किला और बाकी खूबसूरत गुलाबी नगरी का हवाई नजारा देख सकेंगे।

गुलाबी नगरी की हवाई यात्रा का आनंद लेने के लिए हेलिकॉप्टर जॉय राइडिंग 30 दिसंबर से शुरू हो गई है, नए साल से पहले। यह सेवा आरटीडीसी ने एक निजी कंपनी को दी है। पर्यटकों के लिए इस राइड के तीन अलग-अलग पैकेज हैं। पहले पैकेज की कीमत 5000 रुपये, दूसरे की 10,000 रुपये और तीसरे पैकेज के लिए 15,000 रुपये खर्च करने होंगे।

यह चार्ज समय के अनुसार तय किया गया है, जिसमें हर पैकेज के लिए प्रति मिनट 1000 रुपये रखा गया है। हेलीकॉप्टर की जॉय राइड के दौरान, आप जयपुर के प्रसिद्ध स्थलों जैसे हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, बड़ी चौपड़ और नाहरगढ़ किला का हवाई दौरा करेंगे। पर्यटक आसमान से जयपुर के खूबसूरत नजारे का आनंद ले सकते हैं, जिसे दुनिया के सबसे सुंदर और व्यवस्थित शहरों में से एक माना जाता है।

गुलाबी नगरी का हवाई सफर करवाया जाएगा

वन हेलिकॉप्टर्स के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने कहा कि नए साल के मौके पर पर्यटकों के लिए गुलाबी नगरी का भ्रमण करने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा से राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों और विदेशों से आने वाले लोग जयपुर का हवाई सफर कर सकेंगे।

रविवार को उपलब्ध रहेगी सर्विस

उन्होंने कहा कि 4-5 मिनट की सैर का खर्चा 5000 रुपये है, जबकि 15 मिनट की सैर के लिए 15,000 रुपये देने होंगे। इस यात्रा में पर्यटक अरावली की पहाड़ियों, कुकस, आमेर किला, जयगढ़ किला, जल महल, हवामहल और सिटी पैलेस जैसे कई प्रमुख जगहों का हवाई नजारा देख सकेंगे। हर रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक लोग हेलिकॉप्टर जॉय राइड का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Hall Of Icons Jaipur: जयपुर का फेमस हॉल ऑफ आइकॉन्स...जहां मौजूद है आपके मनपसंदीदा सितारों की मूर्तियां

5379487