rajasthanone Logo
Jaipur Marcket: जयपुर घूमने गए और शॉपिंग नहीं किया तो फिर क्या किया। ऐसी कोई गिल्ट आपके मन में ना रह जाए इसलिए जयपुर से चेकआउट करने से पहले जल्दी से शॉप कर लीजिए कुछ ऐसे आइटम्स, जो लंबे समय तक आपको इस ट्रिप की याद दिलाएंगे।

Jaipur Marcket: भारत का गुलाबी शहर जयपुर देश नहीं, बल्कि दुनिया भर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां साल भर पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है। जयपुर एक रंग बिरंगा और ऐतिहासिक शहर है। यहां की चहल-पहल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती है। जयपुर की खास बात यह भी है कि यहां अगर कोई पर्यटक आता है, तो बिना ढेर सारी शॉपिंग किए यहां से जाता नहीं है।

ऐसे बनाए जयपुर में शॉपिंग की बकेट लिस्ट

कहा जाता है कि किसी ट्रिप की यादों को हमेशा के लिए संजोने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है कि आप वहां से कुछ शॉपिंग कर लें। अगर आप जयपुर आ रहे हैं तब तो यह और भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि इस शहर की चहल पहल इतनी लुभावनी है कि आप यहां खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं पाएंगे। ऐसे में अगर आप जयपुर आ रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खास चीजों के बारे में जिन्हें आप अपने शॉपिंग की बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

मोजड़ी फुटवियर:

राजस्थान की पारंपरिक फुटवियर को मोजड़ी कहा जाता है। मोजड़ी मुख्यतः चमड़े के बने होते हैं। मोजरी फुटवियर को अलग-अलग पैटर्न और खिले रंगों के साथ खूबसूरती से डिजाइन किया जाता है। इनकी खासियत यह होती है कि अगर इन्हें तोड़ मोड़ दिया जाए तो भी छोड़ने पर वापस से अपने पहले स्वरूप में आ जाती है।

जयपुरी लॉन्ग कॉटन स्कर्ट

अगर आप राजस्थान आए और यहां कॉटन के लॉन्ग स्कर्ट नहीं खरीदें, तो आपकी शॉपिंग अधूरी मानी जा सकती है। क्योंकि ऐसे स्कर्ट्स राजस्थान के पर्यटकों को वहां के स्थानीय लोगों से जोड़ने का काम करते हैं। यह स्कर्ट राजस्थानी ब्लॉक प्रिंट विधि से प्रिंटेड होते हैं, जो आपको हमेशा ही आपको जयपुर ट्रिप की याद दिलाएंगे।

राजस्थानी कपड़े

जयपुर में आपको सांगानेरी प्रिंट से बैटिक प्रिंट जैसी शैलियों के कपड़े मिल जाएंगे। यहां आपको राजस्थान के पारंपरिक परिधान के साथ-साथ अलग-अलग प्रिंट की साड़ियां भी उपलब्ध हो जाएंगी। यहां की साड़ियों और दुपट्टों पर जटिल कढ़ाई के साथ-साथ सुंदर दर्पण और गोटा पट्टी का भी काम किया जाता है।

जयपुरी रजाई:

यहां की रजाइयां पूरे भारत में अपनी सॉफ्टनेस के लिए प्रसिद्ध हैं। जयपुरी रजाई को एक विशेष प्रकार के महीन सूती कपड़े से बनाया जाता है, ताकि यह गर्म रहने के साथ-साथ टिकाऊ भी रहे। सदियों पुरानी शिल्प कला के तहत इन रजाइयों को हाथ से बनाने के बाद रजाई के कवर पर ब्लॉक प्रिंट डिज़ाइन किए जाते हैं। यह कपास की कोमलता के साथ-साथ गर्माहट के लिए भी देशभर में प्रसिद्ध हैं। सालों तक जयपुरी ब्लैंकेट आपको आपके सफर की याद दिलाएंगे।

जयपुरी लाख की चूड़ियां: 

जयपुर लाख की चूड़ियों का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां आपको हर तरह की लाख की चूड़ियां मिल जाएंगी। चाहे कस्टमाइज चूड़ियां बनवानी हो या फिर ब्राइडल चूड़ियां खरीदनी हो, हर तरह की चूड़ियां यहां अवेलेबल हो जाती है। ऐसे में अगर आप यहां शॉपिंग कर रहे हैं तो अपने और अपने प्रियजनों के लिए यहां से चूड़ियां भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Culture: वन्यजीवों को दर्शाते हैं राजस्थान के अलग-अलग जिलों के शुभंकर, वन्य जीव संरक्षण का देते हैं संदेश!

5379487