rajasthanone Logo
Kashmir Of Rajasthan: गर्मी के मौसम में राजस्थान के जोग मंडी वॉटर फॉल पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट जगह है। राजसमंद जिले में अरावली की वादियों के बीच स्थित इस झरने को देखने और यहां का मजा लेने के लिए सालाना हजारों पर्यटक आते है।

Kashmir Of Rajasthan: अक्सर लोगों को गर्मी के मौसम में राजस्थान घूमना एक मुश्किल टास्क लगता है, लेकिन अगर आप कहें कि आप कश्मीर जैसा मजा राजस्थान में ले सकते हैं, तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगें। जी, हां राजस्थान के राजसमंद जिले में अरावली की वादियों के बीच स्थित जोग मंडी वॉटर फॉल गर्मी के दिनों में पर्यटकों के लिए सबसे बेस्ट जगह है। 
 
ट्रेन से पहुंचते हैं सैलानी

जोगमंडी वॉटर फॉल को देखने और यहां के ठंडे पानी में मजा लेने के लिए सालाना हजारों सैलानी पहुंचते है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर यहां लोग घूमने आते है। गर्मी में ठंडे पानी के झरने के नीचे नहाना लोगों को काफी पसंद आता है। बरसात के समय यहां ज्यादा पानी भर जाने पर वन विभाग द्वारा गार्डों की तैनाती भी की जाती है। 

ये भी पढ़ें:- Jaipur Tour: जयपुर की ट्रिप को बनाना चाहते हैं शानदार तो फॉलो करें इस छोटी सी गाइड को, जानिए कहां घूमें 'पिंक सिटी में'

इस वॉटर फॉल को देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं। यहां पहुंचने के लिए लोग मीटर गेज ट्रेन से आते हैं। बता दें कि यह ट्रेन अरावली की वादियों से होते हुए हरियाली के बीच से होकर गुजरती है। ब्रिटिश काल के समय बने सर्पीली पटरी से यह ट्रेन जाती है। इस सफर का नजारा भी देखने लायक बनता है। 
 
राजस्थान का दूध सागर के नाम से जानी जाती है झरना 

देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक भील बेरी झरना को राजस्थान का दूध सागर भी कहा जाता है। 182 फीट की ऊंचाई से पानी गिरने पर यह दूध जैसा दिखाई देता है। घने पहाड़ों और हरियाली के बीच गिरते इस झरने को देखने के लिए लोग देश विदेश से यहां आते हैं। 

राजसमंद जिले में अरावली टॉडगढ़ रावली सेंचुरी में इस झरने को वन विभाग द्वारा शामिल किया गया था। वहीं भील बेरी का झरना राजस्थान के पाली जिले के तहत आता है।

5379487