Namo Bharat Rapid Train in Rajasthan: राजस्थान कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में राजस्थान की मध्य प्रदेश से कनेक्टिविटी बढ़ाने के भी जोरों से प्रयास चल रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे को कोटा रेल मंडल की ओर से कोटा शहर को सीधे एमपी के महाकाल की नगरी उज्जैन तक नमो भारत रैपिड ट्रेन संचालन की मांग की गई है। बता दें इस समय देश की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ तक सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
कोटा रेल मंडल के लोगों ने की रेलवे से मांग
बता दें कोटा रेल मंडल से भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे को भेजे प्रस्ताव में इस रूट पर आधुनिक सेमी हाईस्पीड नमो भारत रैपिड ट्रेन के संचालन की मांग की गई है। क्योंकि राजस्थान से मध्यप्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाने में कोटा से उज्जैन लाइन पर लंबे समय से भारी मांग की जा रही है।
देखा जाए तो यह ट्रेन रूट रैपिड ट्रेन के मानदंडों के अनुसार ही बनाया गया है। यह ट्रेन अभी तक भारतीय रेलवे तथा उपनगरीय मेट्रो रेल सेवा से कहीं अधिक तकनीकी तौर पर उन्नत ट्रेन है। इस ट्रेन की क्षमता एक बार में 3100 यात्रियों को ले जाने की है। जिसमें 1100 यात्री बैठकर तो 2000 हजार यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।
स्वीकृति मिलते ही करेंगे संचालन
स्थानीय नागरिकों की मांग के बारे में पूछे जाने पर कोटा रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर ने बताया कि नमो भारत ट्रेन चलाने की जो योजना है। वह 100 किमी से 250 किमी की दूरी के मध्य शहरों को तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु संचालित की जाती है।
वर्तमान केंद्रीय बजट के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में ऐसी 50 नमो भारत, 100 अमृत भारत तथा 200 वंदे भारत ट्रेनों को संचालित करने की योजना है। अंतः ऐसे में कोटा सहित इस रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों को इन सभी ट्रेनों का भी लाभ मिलने जा रहा है। बता दें कोटा से घाटोली तक पिछले माह ही ट्रेन संचालन आरंभ किया गया है।
ये भी पढ़ें- राजधानी की तफ्तार से हो रहा प्रदेश का विकास: ग्राम पंचायतों के लिए सीएम ने किए कई ऐलान, सरपंचों ने रखी ये मांगें