Majisa Resort Rajasthan: राजस्थान में ऐसे कई होटल और रिजॉर्ट मौजूद हैं, जहां आप कम पैसों में टूर के मजे ले सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही रिजॉर्ट के बारें में बताने जा रहे है, जहां आप कम बजट में अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीकेंड और पिकनिक मनाने जा सकते है। हम बात कर रहें है जालोर जिले से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित माजिसा रिसॉर्ट की।
बड़ों से लेकर बच्चों के लिए है सुविधाएं
रिसॉर्ट के मालिक कल्याण सिंह ने बताया कि हमारे रिसॉर्ट की खास बात यह है कि यहां हर वर्ग और हर उम्र के लोग आकर मनोरंजन कर सकते हैं। बच्चों के लिए यहां झूलों की व्यवस्था की हुई है। साथ ही ज्यादा छोटे बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की भी सुविधा दी गई है। बड़ों के लिए भी हमने हॉर्स राइड और केमल राइड जैसे इंतजाम भी किए गए हैं।
कितना है यहां का रेट?
यदि आप यहां पिकनिक मनाने या फिर एक दिन के लिए रिसॉर्ट घूमने आते हैं, तो यहां आपको 3 से 5 हजार रूपए खर्च करने होगें। यदि आप यहां किसी होटल में रूकते हैं, तो आपको 10 हजार रूपए प्रति व्यक्ति देने होंगे।
विंटेज गाड़ियां देखने का मिलेगा मौका
यहां आपको कई प्रकार की विंटेज गाड़ियां देखने को मिलेगी। आपको यहां शांत वातावरण के साथ हरियाली और पिकनिक मनाने के लिए अच्छी लोकेशन मिल जाएगी। इसके अलावा आप यहां आकर प्री वेडिंग फोटोशूट्स भी करा सकते है। शहर का यह रिजॉर्ट काफी फेमस है हर रविवार में लगभग दो हजार से अधिक लोग यहां अपने दोस्तों व परिवार के साथ आते हैं।
प्री-वेडिंग व पर्सनल इवेंट्स के लिए बेस्ट जगह
यदि आप प्री-वेडिंग, गेट-टुगेदर व पर्सनल इवेंट्स के लिए अच्छी जगह देख रहे है, तो यह रिजॉर्ट आपके के लिए सबसे अच्छी लोकेशन है। काफी लोगों की यह पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और डेकोर इस जगह की खूबसूरती में चांद-चांद लगाते हैं।
ये भी पढ़े:- Alwar Fort: राजस्थान का एक ऐसा किला...जो कुंवारे किले के नाम से है मशहूर, इतिहास को जानकर हो जाएंगे हैरान