Dangerous Animals In Mount Abu: यदि आप माउंट आबू घूमने का विचार कर रहे है तो यहां के जानवरों से सावधान हो जाएं। घूमते पर्यटकों को देखकर और खाने की लालच में ये जानवार सड़को पर आ जाते है। जिन्हें देखकर कई पर्यटक डर जाते है तो कई इन्हे देखकर खुश हो जाते है।
1. लंगूर
माउंट आबू की तलहटी से लंगूरों का झुंद नजर आता है। पार्किंग के आसपास ये लंगूर आपको उछल कूद करते हुए नजर आ जाएगें। पानी और खाने की तलाश में लंगूरों की आबादी क्षेत्र में आ जाती है। वन विभाग की ओर से इन वन्यजीवों को खाना ना डालने की अपील की जाती है। यदि कोई बंदरों को खाना देते हुए दिखाई देता है तो वन विभाग की ओर से उसपर जुर्माना लगाया जाता है।
2. पैंथर
माउंट आबू में सबसे खतरनाक जंगली जानवर है पैंथर जो ज्यादातर रात को होटल और मकानों के आस पास दिखाई देता है। छोटे जानवारों के शिकार में अक्सर पैंछर आबादी क्षेत्र में आ जाता है। रात के समय में लोगों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जाती है।
3. मगरमच्छ
माउंट आबू के कई जलस्रोतों में आपको मगरमच्छ नजर आ जाएगे। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए विभाग की ओर से ट्रैवर्स टैंक पॉइंट बनया गया है जहां मगरमच्छ आराम से पानी पी सकता है और धूप सेकता है। यहां पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले माउंट आबू से गुरूशिखर मार्ग जाना होगा।
4. जहरीले सांप
माउंट आबू को पहले अर्बुदांचल नाम से जाना जाता है। यह नाम अर्बुद नाग के ऊपर रखा गया था। माउंट आबू के जंगलों में आपको कई दुर्लभ प्रजातियों के सांप देखने को मिल जाएगे। इनमें कोबरा जैसे कई जहरीले सांप शामिल है। ज्यादातर यह सांप बारिश के मौसम में माउंट आबू और तलहटी क्षेत्र में दिखाई देते है। वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि यहां के कुछ ही सांप जहरीले होते है। लोगों को सलाह दी जाती है कि सांप दिखाई देने पर उसे मारने की गलती ना करे बल्कि वन विभाग या वन्यजीव प्रेमियों को इसके बारे में सूचित करे ताकि उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सकें।
ये भी पढ़ें:- डूंगरपुर की इस पहाड़ी से देखने पर भारत के नक्शे जैसा दिखता है शहर, हेलीकॉप्टर में बैठकर पैर्यटक देखते हैं नजारा