rajasthanone Logo
Mukundra Hills National Park: राजस्थान के सभी नेशनल पार्क एक दूसरे से अलग और खास हैं। इस लेख में हम आपको राजस्थान के ऐसे हीं एक नेशनल पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्यटकों को काफी लुभाता है।

Mukundra Hills National Park: मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के पांच नेशनल पार्कों में से एक है। मुकुंदरा पहाड़ियों के मध्य स्थित होने के कारण इस क्षेत्र का नाम मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान पड़ा। लगभग 759 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ यह उद्यान राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व है, जो बाघों को एक सुरक्षित आवास प्रदान करने तथा पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने का कार्य करता है।

इस राष्ट्रीय उद्यान में चंबल नदी, काली सिंधु नदी और आहू नदी बहती हैं, जो यहां जल की कमी नहीं होने देतीं। चूंकि इस क्षेत्र में बाघों की संख्या घट रही थी, इसलिए इस क्षेत्र को टाइगर रिजर्व में बदल दिया गया। यह नेशनल पार्क रणथंभोर नेशनल पार्क और रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है, जिसके कारण बाघों के लिए यह एक कॉरिडोर का कार्य करता है।

कोटा, बूंदी, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में फैले हुए इस वन्य क्षेत्र को 2013 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। यह राष्ट्रीय उद्यान अपने प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए जाना जाता है।

इस पार्क में पाए जाते हैं अजीबोगरीब प्रजातियां

मुकुंदरा हिल्स जैव विविधता के लिए जाना जाता है। अगर बात की जाए यहां पर जाने वाले जीवों की, तो यहां आपको बाघ, तेंदुआ, लकड़बग्घा, सांभर, और चीतल देखने को मिल जाएंगे। चंबल नदी के किनारे आपको दुर्लभ पक्षियों का झुंड भी दिख सकता है। वनस्पति के रूप में यहां घास के मैदान, झाड़ियां और घने जंगल पाए जाते हैं।

कैसे पहुंच सकते हैं यह पार्क

अगर बात की जाए यहां पहुंचने के रूट की, तो किसी भी मार्ग द्वारा यहां आने के लिए प्रमुख गंतव्य कोटा है, जो तीनों मार्गों से भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। आपको कोटा हवाई अड्डे से देशभर में कहीं की भी फ्लाइट मिल जाएगी। कोटा रेलवे जंक्शन सभी प्रमुख रेलवे जंक्शनों से जुड़ा हुआ है। और अगर बात की जाए सड़क मार्ग की, तो यहां के लिए रोड कनेक्टिविटी बहुत ही सुलभ है।

यहां घूमने का सबसे सही समय

हम सभी जानते हैं कि राजस्थान थार रेगिस्तान के लिए प्रसिद्ध है और इसलिए यहां का तापमान भी अधिक होता है। गर्मियों में मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने में कठिनाई हो सकती है। इसके लिए सबसे उपयुक्त समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है, जिस समय आकर आप यहां टाइगर सफारी का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Ranthambore National Park: प्रेमी जोड़े के लिए है बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, प्राकृतिक सुंदरता में खो जाएगा आपका दिल

5379487