rajasthanone Logo
Indian Railway: राजस्थान के बीकानेर समेत 34 पार्सल ऑफिस में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की जाएंगी। इससे अब ग्राहकों को अपना पार्सल बुक कराने और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होगी।

Indian Railway: भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान के यात्रियों के लिए नई सुविधा लागू की गई है। इससे अब एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान (पार्सल) आसानी से भेजा जा सकेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान के बीकानेर समेत सभी 34 पार्सल ऑफिस में पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की जाएंगी। इस नई सुविधा से अब यात्रियों को अपना पार्सल बुक कराने और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होगी। इसके अलावा ग्राहकों को अपने सामान की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी समय पर मिलती रहेगी। 
 
34 पार्सल ऑफिस में उपलब्ध कराई जाएंगी पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की सेवा  
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबन्धक अमिताभ के आदेश पर निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के 34 पार्सल ऑफिस पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे ग्राहक अपने समान की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जान सकेंगें।  

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Highway: राजस्थान और हरियाणा को जोड़ेगा यह हाईवे, इन जिलों में किया जाएगा निर्माण...आमजन को होगा फायदा
 
इन स्टेशनों पर लागू होगी सुविधाएं 
जानकारी के लिए बता दें कि बीकानेर मण्डल के बीकानेर, सादुलपुर, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हिसार, लालगढ़, हांसी, भिवानी, चूरू, रतनगढ़ और सूरतगढ़ स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए सामान की बुकिंग हो रही है। 
 
मोबाइल में मिलती रहेगी अपडेट 
पार्सल बुक कराने वाले ग्राहकों को भी अपने पार्सल ऑफिस में सामान की जानकारी का फॉर्म भरकर पार्सल क्लर्क को जमा करना होगा। उसके बाद पार्सल क्लर्क आपके द्वारा दी गई जानकारी को ऑनलाइन दर्ज कर पार्सल का वजन करता है। इसके बाद सिस्टम में एंट्री हो जाती है। अब आपको 10 अंक का नंबर मिलेगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर पर आपको मैसेज मिलता रहेगा। 
 
इससे ग्राहक को पार्सल बुक होने से लेकर ट्रेन लोड़िंग होने, ट्रेन नंबर और एसएलआर नंबर, अनलोडिंग और डिलीवरी से जुड़ी सभी जानकारी अपने मोबाइल पर मिलती रहेगी। यदि आप अपने सामान को ट्रेस करना चाोहते है तो https://parcel.india.gov.in पर 10 अंको के नंबर के जरिए ट्रेस कर सकते है।

5379487