rajasthanone Logo
Jaipur to Bhiwani Special Train: भारतीय रेलवे ने होली पर्व के लिए जयपुर से भिवानी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है। साथ प्रदेश के लोगों के लिए काचीगुड़ा-हिसार साप्ताहिक ट्रेन चलाई है।

Holi Special Train: होली के कार्यक्रमों और मेलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राजस्थान को नई सौगातें दी हैं। प्रदेश को लोगों और राज्य के होली मेलों में घूमने आए लोगों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसके तहत प्रदेश में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। प्रदेश के सीकर जिले में खाटूश्याम मेले का आयोजन जोरो से हो रहा है। जिसके लिए रेलवे ये नई सुविधाएं दे रहा है। रेलवे जयपुर से भिवानी के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रहा है।

होली के त्यौहार पर प्रदेश को मिली स्पेशल ट्रेन 

जयपुर और भिवानी के बीच चलने वाली यह ट्रेन 16 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। ट्रेन जयपुर से सुबह 7 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर भिवानी स्टेशन पर पहुंचेगी। साथ ही यही ट्रेन 16 से 31 मार्च के बीच भिवानी से शाम 4 बजकर 5 बजे चलकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। 

जयपुर-भिवानी ट्रेन का ठहराव कहां कहां होगा

जयपुर-भिवानी ट्रेन राजस्थान के बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू समोद, गोविंदगढ़, मलिकपुर, रिंग्स, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशन पर रुकेगी। 

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

प्रदेश में होली पर बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने काचीगुड़ा से हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह स्पेशल ट्रेन राजस्थान के काचीगुड़ा से हिसार (हरियाणा) के बीच 13 मार्च को चलेगी। काचीगुड़ा से ट्रेन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलकर अगले दिन दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। 

इसके अलावा स्पेशल ट्रेन हिसार से काचीगुड़ा के बीच 16 मार्च को चलेगी। 16 मार्च को ट्रेन हिसार से रात 11 बजकर 15 मिनट पर चलकर तीसरे दिन 9 बजकर 30 मिनट पर काचीगुड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -

5379487