rajasthanone Logo
Rajasthan To Mahakumbh Train Cancellation: राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के एक बुरी खबर है, क्योंकि हावड़ा से बीकानेर और बीकानेर से हावड़ा जाने वाली तथा जोधपुर से हावड़ा और हावड़ा से जोधपुर जाने वाली ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है।

Rajasthan To Mahakumbh Train Cancellation: रेलवे ने राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को अलर्ट किया है। क्योंकि हावड़ा से जोधपुर और जोधपुर से हावड़ा जाने वाली तथा हावड़ा से बीकानेर और बीकानेर से हावड़ा जाने वाली गाड़ी को फिलहाल के लिए रद्द किया गया है। अगर आप भी प्रयागराज महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो, सचेत हो जाइए। भारतीय रेलवे ने अपरिहार्य कारण के कारण इन ट्रेनों के चार फेरों को रद्द कर दिया है। बुकिंग करके जाने वाले यात्रियों को इससे काफी दिक्कत होगी। 

किस दिन रहेगी ट्रेन रद्द

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हावड़ा बीकानेर ट्रेन 30 जनवरी को तथा बीकानेर हावड़ा ट्रेन 1 फरवरी को बंद रहेगी। इसके साथ ही हावड़ा जोधपुर ट्रेन 4 फरवरी को और जोधपुर हावड़ा ट्रेन का संचालन बंद रहेगा। अभी केवल इन दिनों के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। अनुमान है कि रेलवे ट्रैक पर काम चलने या ट्रैफिक के कारण इसी स्थिति आई होगी। 

किन कारणों से ट्रेन हुई रद्द

भारत के दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एलियूर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण अभी कुछ ट्रेनों का संचालन रोक जा रहा है। जिसके कारण इन दोनों ट्रेनों के साथ साथ अजमेर से मैसूर जाने वाली ट्रेन का भी बंद रहेगा। अजमेर से मैसूर जाने वाली ट्रेन को 2, 16, 21, 23 और 28 फरवरी को पॉन घंटे के लिए ही रेगुलर की जाएगी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी किया महाकुंभ ने स्नान

19 जनवरी को प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई। संगम तट पर महाकुंभ में दर्शन करने गए भजनलाल शर्मा ने 19 जनवरी को सुबह सुबह स्नान किया। साथ ही मां गंगा की आरती भी की और महादेव का गंगाजल से अभिषेक भी किया। बाद में लेते हुए हनुमान जी के दर्शन किए। 

शाही स्नान के लिए कौन-कौन से दिन बचे हैं

इस बार के महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान थे, जिनमें से 13 जनवरी पौष पूर्णिमा का, 14 जनवरी मकर संक्रांति का, 29 जनवरी मौनी अमावस्या का स्नान हो चुका है। इसके अलावा अभी  3 फरवरी वसंत पंचमी का, 12 फरवरी माघ पूर्णिमा का, 26 फरवरी महाशिवरात्रि का शाही स्नान बचा हुआ है। इस बार के महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। साथ ही मौनी अमावस्या के सबसे बड़े शाही स्नान में भगदड़ भी मच गई थी।

यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025:  सपा सरकार में हुए महाकुंभ की सीएम योगी ने खोली पोल‌, आजम खान के कारण हुई थी 41 लोगों की मौत

5379487