Indian Railways Summer Special Trains: रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर आई है। गर्मियों की छुट्टियों के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं।
अधिकारी ने बताया स्पेशल ट्रेनों के बारे में
कैप्टन शशि किरण (उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) बताते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी रेलवे की ओर से कईं स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
चेन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर, राजस्थान)-मैसूर
गाड़ी नंबर 06157 चेन्नई-भगत की कोठी (जोधपुर, राजस्थान)-मैसूर 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और हर बुधवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चेन्नई से रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भगत को कोठी स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी नंबर 06158 भगत की कोठी-चेन्नई 12 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन भी साप्ताहिक होगी और प्रत्येक शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर भगत की कोठी स्टेशन से रवाना होकर रविवार को रात 11 बजकर 15 मिनट पर चेन्नई स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह ट्रेन सुलुरूपेटा, गुडुर, नेल्लूर, ओंगोल, बिजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा जंक्शन, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, साबरमती, हेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भिनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी और लुनी स्टेशन पर रुक कर चलेगी।
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी नंबर 04827 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। जिसमें इस ट्रेन के 13 ट्रिप होंगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी और भगत की कोठी स्टेशन से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर रविवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी के साथ गाड़ी नंबर 04828 बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी 6 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। जिसमें इस ट्रेन की 13 ट्रिप होंगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रविवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चलकर सोमवार सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर भगत की कोठी स्टेशन पर पहुंचेगी।
यह ट्रेन लुनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशन पर रुक कर चलेगी।
साथ ही गाड़ी संख्या 09619-20 मदार (अजमेर)-रांची-मदार ट्रेन 6 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, गाड़ी संख्या 08611-08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी ट्रेन 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक और गाड़ी संख्या 06281-82 मैसूर-अजमेर-मैसूर 5 अप्रैल से 14 जून तक चलेगी। सभी ट्रेन साप्ताहिक होंगी।
भेजे जाएंगे 1 करोड़ मैसेज
रेलवे ने इस सभी ट्रेनों के जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए 1 करोड़ मैसेज भेजने की योजना तैयार की है। मैसेज में यात्रियों को विशेष ट्रेनों और उनके समय की जानकारी दी जाएगी। रेलवे का कहना है कि मैसेज के जरिए जनता को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी।
कोयंबटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 06181 कोयंबटूर-भगत की कोठी ट्रेन 10 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और कोयंबटूर से हर गुरुवार 2 बजकर 30 मिनट पर चलकर शनिवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भगत की कोठी स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06182 भगत की कोठी-कोयंबटूर ट्रेन 13 अप्रैल से 6 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन भी साप्ताहिक चलेगी और भगत की कोठी से हर रविवार रात 11 बजे चलकर बुधवार की सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कोयंबटूर स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन तिरुप्पुर, ईरोड, सेलम, जोलारपेटटै, काटपाडी, रेणिगुंटा, कडपा, यर्रगुंटला, गुत्ती, डोन, कर्नूलु सिटी, महबूबनगर, काचीगुडा, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्णा जंक्शन, हिंगोली, है वाशिम, अकोला, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, साबरमती, भीलडी, रानीवाडा, मारवाड, भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर और समदडी स्टेशनों पर रुक कर चलेगी।
यह भी पढ़ें -