rajasthanone Logo
Hawa mahal Rajasthan: राजस्थान के चूरू जिले में भी एक हवा महल स्थित है। जहां 1100 से ज्यादा खिड़कियां और दरवाजे मौजूद हैं। छह मंजिला इस इमारत को भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है।

Hawa mahal Rajasthan: आपने जयपुर के हवामहल के बारे में तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान में एक नहीं बल्कि दो हवामहल स्थित है। जी हां शायद किसी के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन प्रदेश में दो हवा मौजूद हैं और जिस हवा के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो जयपुर के हवा महल से भी बड़ा और आलिशान है। यह हवा महल स्थित है राजस्थान के चूरू जिले में जहां जयपुर में मौजूद हवामहल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा खिड़कियां और दरवाजे हैं। यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग हवा महल को देखने और दर्शन करने आते हैं। 

1100 से ज्यादा है खिड़कियां

माना जाता है शहर के मुख्य बाजार में बने इस हवामहल के नाम से विख्यात ये विरासत सुराणों की हवेली है। जयपुर के हवामहल में जहां 365 खिड़कियां बनी हुई हैं वही चूरू की सुराणा हवेली में कुल 1100 खिड़कियां और दरवाजे हैं। इस हवेली का निर्माण साल 1879 में किया गया था। वहीं जयपुर के हवा महल का निर्माण पहले ही कर लिया गया था। 

हवेली की दीवारों पर बने चित्र आज भी उस समय के इतिहास को बयां करते हैं। राजस्थान की लोक कथाओं को चित्र के माध्यम से हवेली की दीवारों पर दर्शाया गया है। जयपुर का हवा महल एक पांच मंजिला इमारत वहीं चूरू की यह हवेली एक छह मंजिला इमारत हैं। 

हवेली में चोरी करने पहुंचे चोर...

गाइड लाल सिंह ने बताया कि शहर की मशहूर छह मंजिला इस हवेली को भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि एक बार हवेली में दो चोर चोरी के इरादे से हवेली के अंदर गए थे लेकिन उन्हें अंदर जाने के बाद वापस आने का रास्ता नहीं मिल पाया था, जिसके बाद हवेली के सेठ और स्थानीय पुलिस ने मैप की मदद से चोरों को हवेली के बाहर निकाला था।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा: अब छोटे जिले भी रोजगार से जुड़ सकेंगे, जानिए वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम

 

5379487