rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: सीएम भजनलाल शर्मा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम के तहत राजस्थान के कई जिलों को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

Rajasthan Government Tourism Scheme: राजस्थान की भजनलाल सरकार राज्य को भारत की एक बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है। इसी दिशा में अब सीएम भजनलाल ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम के तहत राजस्थान के जिलों को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं।

बता दें एक पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को बहुआयामी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 जैसा आधुनिक भारत का विचार आगे बढ़ाया। ताकि राजस्थान को प्राकृतिक संसाधनों का समुचित तरीके से आर्थिक तरक्की में वाहक बने।

छोटे जिले भी बनाएंगे टूरिज्म में नई पहचान

भजनलाल सरकार का मानना है कि राज्य का पर्यटन जयपुर, जोधपुर तथा अजमेर जैसे जिलों तक ही सिमट कर रह गया है। इसलिए अब पर्यटन विभाग ने अन्य जिलों के अनदेखे पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर फोकस बढ़ा दिया है। इसलिए वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम के तहत अन्य छोटे जिलों के एक-एक पर्यटन स्थल का चयन किया गया है।

जिससे विश्व के पर्यटन मानचित्र पर ये जिले भी अपनी पहचान बना सकें। इसके अंतर्गत डूंगरपुर, उदयपुर, सलुंबर, प्रतापगढ़ तथा बांसवाड़ा का चयन नए पर्यटन स्थल के लिए किया गया है। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि नए स्थलों का विकास और प्रचार प्रसार करने से स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इसके साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम के तहत राजस्थान की अर्थव्यवस्था में पर्यटन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

इन स्थलों हेतु शीर्ष स्तर पर हुआ मंथन शुरू

• डूंगरपुर- बेणेश्वर धाम
• उदयपुर- फतेह सागर तथा पिछोला झील
• सलूंबर- जयसमंद झील
• प्रतापगढ़- सीता माता वन्यजीव अभयारण्य
• बांसवाड़ा- त्रिपुरा सुंदरी
• जोधपुर मेहरानगढ़ पाली- रणकपुर मंदिर
• झुंझुनू- लोहार्गल धाम
• चित्तौड़गढ़- चित्तौड़गढ़ का किला
• राजसमंद- श्रीनाथजी का मंदिर
• बूंदी- रामगढ़ टाइगर रिजर्व
• सीकर- खाटू श्याम, हर्षनाथ भैरव मंदिर तथा जीणमाता मंदिर

बता दें छोटे जिलों के ये ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां पर्यटक पहुंच ही नहीं रहे हैं। विगत वर्ष 31 दिसंबर तक राजस्थान के प्रसिद्ध स्मारकों को देखने के लिए 74 लाख से भी अधिक पर्यटक आए हैं। इनमें से भी 80 प्रतिशत लगभग 60 लाख पर्यटक सिर्फ जयपुर आए। शेष अन्य जिलों में मात्र 14 लाख पर्यटक ही पहुंच सके।

भजनलाल सरकार इन आंकड़ों को बढ़ाने के लिए ही वन डिस्ट्रिक्ट वन डेस्टिनेशन स्कीम के तहत समूचे राज्य के स्मारकों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित कर राजस्व को बढ़ाना तथा लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उत्पन्न करना चाहती है।  

ये भी पढ़ें- भगवान देवनारायण 113वीं जयंती: कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भजनलाल, गुर्जर समाज से रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा

5379487