Jawai Village: राजस्थान जो कि ऐतिहासिक इमारत, फोर्ट, पैलेस और महलों के लिए जानी जाती हैं। राजस्थान की संस्कृति वहां की धरोवर है, जिससे देश से नही बल्कि विदेशों से लोगों को अत्यधिक आकर्षित करती हैं। यहां के कदम- कदम पर भाषा के साथ मौसम में परिवर्तन देखने को मिलता है, जिसके कारण यहां के गांवों कही पहाड़ है तो कहीं घने जंगल जो किसी भी सैलानी को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेते हैं।
पाली का जवाई गांव
राजस्थान का जवाई गांव जो कि पाली जिले के जवाई बांध के पास स्थित है, जो इसको और ज्यादा आकर्षित बनाता हैं। जवाई गांव राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 378 किमी दूरी पर है। यह माउंट आबू से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है, जो राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माना जाता है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Lesser Known Places: राजस्थान की इन जगहों के बारे में नहीं सुना होगा आपने, खूबसूरती देख हो जायेंगे मंत्रमुग्ध
जवाई गांव की खासियत
राजस्थान का जवाई गांव की खासियत ये है कि इस गांव को राजस्थान का छुपा हुआ खजाना माना जाता है, क्योकि इस गांव में ऐसी खुबसूरती भरी हुई है। जिसका किसी को पता ही नही है। जवाई गांव को तेंदुओं का घर भी कहा जाता है, क्योकि यहां तेंदुओ की आवागमी होती रहती है। जिस वजह से इस गांव को लेपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता हैं। इस गांव के बारें में ये भी कहा जाता है कि इसे गांव की पहाड़ियों ग्रेनाइट चट्टानों से घिरा हुआ है।
जवाई गांव का मननोहक दृश्य
जवाई गांव का द्श्य लोगों का मन मोह लेता है, ये इतना आकर्षक नजारों का गांव होने के कारण भी इस गांव को इतनी प्रसिद्धता नही मिली। ये गांव सैलानियों को काफी आकर्षित करता हैं। यहां पक्षी, प्राकृतिक गुफा के साथ मगरमच्छ भी देख सकते है, यहां के मंदिर , धाम और परंपराओ की वजह से इस गांव को पहचान मिली है। जवाई गांव में सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों इतने लुभावने होते है कि एक समय के लिए लोग भीड़ वाली दुनिया को भूल ही जाते हैं।
इसे भी पढ़े:- राजस्थान के आदिवासियों की मांडना पेंटिग...इस कला की दुनिया है दीवानी, जो करती है दैवीय शक्तियों का आगमन