rajasthanone Logo
Rajasthan Roadways: रोडवेज प्रशासन जल्द ही बड़ी लग्जरी बस का किराया घटाने का विचार कर रही है, इसको लेकर जल्दी ही कुछ निर्णय लिया जाएगा और इसका शुभारंभ जल्दी ही होगा।

Rajasthan Roadways: दिल्ली-जयपुर रूट पर रोडवेज की एसी बसों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है, जिससे प्रशासन अब किराया घटाने पर विचार कर रहा है। इस रूट पर कई तेज रफ्तार और आरामदायक ट्रेन सेवाएं जैसे डबल डेकर, वंदे भारत और शताब्दी ट्रेनें उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ का किराया एसी बस से भी कम है। नतीजतन, यात्री अब इन बसों की बजाय ट्रेनों का रुख कर रहे हैं, जिससे आधी सीटें खाली रह जाती हैं।

दिल्ली-जयपुर रूट पर किराया घटाने पर विचार

दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली सुपर लग्जरी वॉल्वो और स्कैनिया बसों का वर्तमान किराया 750 रुपए है, जिसे घटाकर 670 रुपए करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, दौसा एक्सप्रेस-वे से जाने वाली बसों का किराया 790 रुपए है, जिसे घटाकर 720 रुपए करने का प्रस्ताव है। इन परिवर्तनों का उद्देश्य यात्रियों को आकर्षित करना और एसी बसों की यात्रियों की संख्या को बढ़ाना है, खासकर जब अन्य तेज ट्रेन सेवाओं के मुकाबले इन बसों का किराया अधिक है।

दौसा रूट पर नई एसी बसों का किराया 645 रुपए

दौसा रूट पर नई एसी बसों की योजना बनाई जा रही है, जिसकी दूरी 311 किलोमीटर होगी। इस रास्ते पर इन बसों का किराया 645 रुपए होगा, जो वर्तमान लग्जरी बसों के किराए से 145 रुपए कम है। प्रशासन को उम्मीद है कि यह कदम यात्रियों को आकर्षित करेगा और खाली सीटों को भरने में मदद करेगा। संभावना जताई जा रही है कि चुनाव के बाद प्रशासन इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर सकता है, जिससे नई व्यवस्था लागू हो सके।

5379487