rajasthanone Logo
Rajasthan Tour Places in Winter: सर्दियों में राजस्थान में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए इस राज्य में स्थित 5 जगहें बेस्ट हो सकती है। इन जगहों पर आप आनंद उठा सकते हैं।

Rajasthan Tour Places in Winter: सर्दी की शुरुआत उत्तर भारत में हो चुकी है। सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। आने वाले कुछ हफ्तों में यह बढ़ जाएगी। इस बार ठंड के सीजन में राजस्थान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे जगहों के बारे में जानकारी देंगे, जो राजस्थान में घूमने के लिए फेमस है। आप इस ट्रिप पर जाकर इस मेमोरी बना सकते हैं। राजस्थान का मौसम एक अलग तरह का होता है। यहां घूमते समय थोड़ा शाही अंदाज आपको लगेगा और खूब आनंद आने वाला है।

बूंदी 

बूंदी राजस्थान में एक ऐसी जगह है जो पिछले कुछ सालों में अपनी पहचान पर्यटकों के बीच में बना चुकी है। यहां आपकी मनमोहक झीलें और कीलें देखने को मिलेगा। यह ऐसी जगह है जो आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। यहां कलरफुल घर, मंदिर और स्ट्रीट मार्केट देखने को मिलेगा। ठंड के मौसम में यहां का तापमान 10 डिग्री तक चला जाता है।

रणकपुर 

दिसंबर में घूमने के लिए राजस्थान का रणकपुर काफी प्रसिद्ध है। राजस्थान के इस मशहूर जगह पर आपको लैंडस्केप, ढेर सारी हरियाली और हैरतअंगेज घाटियां देखने को मिलेगा। रणकपुर में आपको वाइल्डलाइफ और पेड़ पौधों की बढ़िया वैरायटी देखने को मिलती है। रणकपुर एक गांव है, जहां कैफे और रेस्टोरेंट नहीं हैं। लेकिन स्लो ट्रेवल के लिए यह बेस्ट प्लेस है।

मांडवा 

सर्दियों में राजस्थान घूमने के लिए मांडवा भी सुन्दर जगह है। आप यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस जगह की पहचान यहां मिलने वाली हवेलियों और आर्ट गैलरी से होती है। यदि आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।

चित्तौड़गढ़ 

राजस्थान का चित्तौड़गढ़ पर्यटकों की पहली पसंद मानी जाती है। यह राजस्थान की सबसे पुरानी जगहों में से एक है। चित्तौड़गढ़ महान योद्धा महाराणा प्रताप और मीरा बाई जैसे बड़े वीरों का जन्म स्थान भी है। इस स्थान पर आपको राजस्थानी विरासत देखने को मिलेगा और काफी आनंद भी आएगा।

मेवाड़ 

सर्दियों में मेवाड़ एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। इस जगह को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जयपुर, जैसलमेर और उदयपुर से ज्यादा सुंदर है। मेवाड़ में कुंभलगढ़ फेस्टिवल का दिसंबर महीने में आयोजन किया जाता है, जो अपने आप में शानदार एक्सपीरियंस होता है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग देश के कोने कोने से आते हैं।

5379487