Rajasthan Tourism Cheap Entry Places: राजस्थान में घूमना हर मौसम में अच्छा लगता है। गर्मी हो या सर्दी राजस्थान में घूमना मजेदार होता है। इस राज्य में कई ऐसे प्रर्यटन स्थल हैं, जिसे देखने दूर - दूर से लोग आते हैं। अगर आप भी राजस्थान में किसी जगह घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। राजस्थान में घूमना अब बजट फ्रेंडली हो गया है क्योंकि राजस्थान वन विभाग ने कंजर्वेशन रिजर्व और खास पर्यटन स्थलों पर एंट्री टिकट, कैमरा और वाहनों के किराए में खासी कटौती की है।
टिकट दरों में कटौती
राजस्थान के वन विभाग ने प्रदेशभर के प्रमुख प्रर्यटन स्थलों जैसे - उदयपुर जिले की फूलों की घाटी, पुरोहितों का तालाब, मेवाड़ जैव विविधता पार्क और बड़ी पाल के टिकट दरों में कटौती की है। भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट के दरों में 30 रूपए कम किया गया है। जहां पहले 145 रूपए से कम होकर 105 रूपए कर दी गई है। वहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए 550 रुपए से 75 रुपए कम कर 475 रूपए कर दिया है।
और पढ़ें...Barmer City: राजस्थान का ब्लैक गोल्ड शहर बाड़मेर, जहां इस जाति के लोग करते हैं नमक का कारोबार
किराया बढ़ाने से कम हो गई थी पर्यटकों की संख्या
बता दें पिछले साल जून में वन विभाग ने टिकट के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी थी, जिसके बाद राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अचानक कम हो गई थी। मेवाड़ जैव विविधता पार्क में प्रतिदिन औसतन 100 पर्यटक आते थे लेकिन टिकट महंगी होने के बाद रोज़ 10 पर्यटक ही आते थे। वहीं, फूलों की धाटी में रोज़ आने वाले पर्यटकों की संख्या 200 से घटकर 100 कर दी गई थी।
इन लोगों को फ्री मिलेगी एंट्री
अब वन विभाग ने नए नियम के मुताबिक 5 साल तक के बच्चों और दिव्यांगजन को राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर फ्री में एंट्री मिलेगी। हर दो साल में टिकट कीमतों को 10 फीसदी बढ़ाया जाएगा।