Rajasthan Tourism: साल 2024 को खत्म होने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। साल 2024 का अनुभव लोगों के लिए अलग-अलग हो सकता है, लेकिन हर इंसान नए साल की शुरुआत खुशियों के साथ करना चाहता है। इसके लिए ज्यादातर लोग नए साल में अपने परिवार और परिजनों के साथ आउटिंग का प्लान करते हैं। अगर आप भी कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
बता दें कि देश में जब टॉप 25 घूमने की जगहों के लिए सर्वे किया गया तो इनमें से राजस्थान जिले के 3 जगहों को लोगों ने प्राथमिकता दी। हम आपको इन 3 जगहों के नाम बताने के पहले ये बता दें कि राजस्थान में नया साल सेलिब्रेट करने वाले उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ है। इसका मतलब ये हुआ कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों और युवाओं के लिए भी काफी कुछ है। तो आइए राजस्थान के इन 3 जगहों के बारे में बताते हैं।
पुष्कर
पुष्कर का नाम तो आपने भी सुना ही होगा लेकिन नए साल के जश्न के लिए ये जगह और भी ज्यादा जाना जाता है। पुष्कर में ऐसे तो साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन नए साल को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। बता दें कि देश के टॉप 25 जगहों में पुष्कर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पुष्कर के फूलों के बाग हों या फिर यहां के धार्मिक स्थल, ये हर उम्र के लोगों को सुकून देने के लिए काफी हैं। इसके अलावा नए साल पर पुष्कर में कई विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है जो पर्यटकों के जहन में एक अमिट छाप छोड़ता है।
उदयपुर
उदयपुर के लोकेशन को कई फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता रहा है। देश के टॉप 25 जगहों में उदयपुर को 16वां स्थान प्राप्त है। राजस्थान घूमने आने वाले लोगों के लिए उदयपुर घूमना एक प्राथमिकता होती है। नए साल के सेलिब्रेशन की बात करें तो उदयपुर की झीलों को देखना इस दिन और भी खास हो जाता है। यहां के हवेलियां और झील किनारे बसा ये शहर नए साल के जश्न के लिए किसी दुल्हन की तरह तैयार होता है। नए साल पर यहां आकर लोग काफी सकारात्मक महसूस करते हैं जो आने वाले पूरे साल में नई ऊर्जा का संचार करता है।
जैसलमेर
जैसलमेर ऐसे तो सालभर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है लेकिन नए साल के जश्न की यहां बात ही कुछ और है। देश में नए साल के जश्न के लिए लोगों ने जैसलमेर को 18 वां स्थान पर रखा है। नए साल के दौरान यहां की ठंडी रेतों में कैंपिंग पर्यटकों को खासा रोमांचित करती हैं। इसके साथ ही नए साल पर जैसलमेर में बंजारा नृत्य का खास महत्व है। यहां आने वाले लोगों के लिए ये एक अनूठा अनुभव होता है और पर्यटक यहां से नए साल के जश्न के बाद कुछ कभी ना भूलने वाली यादें लेकर लौटता है।