rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: राजस्थान में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है, लेकिन यहां के शहरों में आपको बहुत अधिक भीड़भाड़ देखने को मिलेगी। इसीलिए अगर आप शांति से अपने वेकेशन को एंजॉय करना चाहते हैं तो आपके लिए राजस्थान के ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन बेहतरीन रहने वाले हैं।

Rajasthan Tourism: घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं? लेकिन आज के समय में टूरिस्ट प्लेसेस की स्थिति इतनी भीड़-भाड़ वाली हो गई है कि घूमना-फिरना भी अब उतना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में सभी को तलाश होती है किसी ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन की, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हों और जहां भीड़ कम हो, ताकि वे लोग अपने वेकेशन को शांति से एंजॉय कर सकें। अगर आप भी इस प्रकार के पर्यटक हैं, तो राजस्थान की ये लोकेशंस आपको बहुत ही पसंद आने वाली है।

खुरई 

अगर आप डिजर्ट सफारी और डिजर्ट कैंपिंग करना चाहते हैं, तो खुरई आपके लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है। क्योंकि यहां आप शांति से रेगिस्तान के रेतीले मैदाने में राजस्थानी फोक गानों को सुनते हुए सनसेट एंजॉय कर सकते हैं। यह स्थान थार डेजर्ट के मध्य में स्थित है और यह राजस्थान के सबसे बेहतरीन ऑफ-बीट डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है।  

रणकपुर

राजस्थान का एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां आप प्रकृति की गोद में शांति से एंजॉय कर सकते हैं। यहां जैन धर्म के प्रसिद्ध मंदिर भी मौजूद हैं, जिनका सीधा संबंध जैन धर्म के तीर्थंकर आदिनाथ के मंदिर से है। यह मंदिर 15वीं शताब्दी में स्थापित हुआ था और आज के समय में एक बहुत ही अच्छा और लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। अक्टूबर से मार्च तक आप कभी भी यहां आ सकते हैं। 

विराट नगर

अगर आप माइथोलॉजी में विश्वास रखते हैं और हिंदी धार्मिक ग्रंथों में आपकी आस्था है, तो विराट नगर आपकी सबसे बेहतरीन ऑफ-बीट डेस्टिनेशन हो सकता है। क्योंकि इस स्थान का सीधा संबंध महाभारत से है। बताया जाता है कि यह वही स्थान है, जहां पांडवों ने अपना अज्ञातवास पूरा किया था। यहां आपको अशोक शिलालेख, बीजक की पहाड़ी, भीम की डूंगरी, मुग़ल गेट आदि जैसे पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे। आप यहां प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। 

खिचन

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो यकीनन आपको यह जगह बहुत ही पसंद आने वाली है। क्योंकि यह जगह न सिर्फ प्रकृति दृश्यों के लिहाज से खूबसूरत है, बल्कि यहां हर साल माइग्रेटरी बर्ड्स भी आती हैं। इस जगह की खूबसूरती अपने प्रवासी पक्षियों के कारण और भी ज्यादा बढ़ जाती है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर अगर आप अपनी डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं, तो यह स्थान आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। यहां न सिर्फ आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कर सकते हैं, बल्कि बर्ड फीडिंग के साथ-साथ नेचर को शांति से एंजॉय कर सकते हैं।  

जोजावर

अरावली रेंज की एक ऐसी खूबसूरत और प्राकृतिक डेस्टिनेशन है, जहां आप राजस्थान में रहते हुए बड़ी संख्या में पेड़-पौधे और जीव-जंतु देख सकते हैं। इस जगह का सबसे मुख्य आकर्षण यहां का ट्रेन राइट है, जिसके जरिए आप अरावली की पहाड़ियों की खूबसूरती को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप रावला जोजो बार, केसर बाग और वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ बहुत सारी माइग्रेटरी बर्ड्स को भी देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Tourism: माउंट आबू आकर यह नहीं देखा तो क्या देखा? इस मौसम में रोमांचक रहता है नजारा

5379487