rajasthanone Logo
Neemrana Palace: राजस्थान में कोटपुतली-बहरोड़ के राठ जिले में स्थित नीमराना एक शहर है। यहां पर 3 एकड़ में 10 मंजिल नीमराना पैलेस का निर्माण करवाया गया है।

Neemrana Palace: उत्तर भारत में राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं होगी। इस राज्य में आप आकर यहां की ऐतिहासिक जगहें और संस्कृति के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। अक्सर लोग, शिमला, मनाली जैसे जगहों पर सैर करने के लिए जाते हैं, लेकिन एक बार आप राजस्थान में स्थित नीमराना पैलेस जरूर देखें। यहां आने के बाद आपको राजसी ठाट देखने को मिलेगा और कभी बोरिंग महसूस नहीं होगा। वैसे तो हमारे देश में कई सारे ऐतिहासिक पैलेस हैं। लेकिन इस नीमराना पैलेस में घूमने के बाद आपको एकदम राजा वाला फील आएगा।

3 एकड़ में बना है यह विशाल पैलेस 

राजस्थान में कोटपुतली-बहरोड़ के राठ जिले में स्थित नीमराना एक शहर है। 3 एकड़ में बना विशाल पैलेस में कुल 10 मंजिल है। इस बड़े पैलेस को अरावली पर्वत को काटकर बनाया गया है। वर्ष 1986 में इस किले को काटकर एक लक्जरी होटल में परिवर्तित कर दिया गया। इस दस मंजिले होटल में कुल 50 कमरे हैं। वहीं, इसकी सीढ़ियों पर जब आप चढ़ाई करेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि आप पहाड़ पर चढ़ रहे हैं। इसकी सीढियां काफी ऊंची ऊंची है।

पैलेस के अंदर ले सकते हैं स्विमिंग पूल के मजे 

इस बेहतरीन होटल में एक स्विमिंग पूल भी बनाया गया है। इस लक्जरी पैलेस में ब्रेकफास्फ और लंच करने के लिए भी खास इंतजाम किए जाते हैं। यहां आकर स्विमिंग पूल में मस्ती कर सकते हैं और इसके साथ साथ आयुर्वेदिक स्पा, जिप लाइन और हैंगिंग्स गार्डन का आनंद भी आप ले सकते हैं। इसकी खूबसूरती आपको देखनी है तो रात के समय में आएं। रात में यह महल जुगनू की तरह चमकता है।

दिल्ली से 150 किमी दूर स्थित है यह पैलेस 

देश की राजधानी दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित नीमराना पैलेस काफी शानदार है। यहां पर आप अपनी कार या बाइक से भी पहुंच सकते हैं। यहां आने के लिए आप बस का साधन भी ले सकते हैं। बस का किराया 500 से 700 के बीच में रहता है। किसी भी मौसम में आप यहां घूमने आ सकते हैं। सालभर इस पैलेस में आने वालों का भीड़ लगा रहता है।

5379487