rajasthanone Logo
Jaipur Palaces: राजस्थान में शाही संस्कृति को देखने का प्लान बना रहे हो तो गुलाबी नगरी के इन पैलेसे को एक जरुर विजिट करें। 

Jaipur Palaces: राजस्‍थान घूमने का प्लान बना रहे है और वहां की शाही मेहमान नवाजी का अनुभव लेना चाहते हो तो आइए बताते है यहां के कई ऐसे होटल व पैलेस हैं, जहां आप रुक भी सकते हैं और इसके साथ राजस्थान के कल्‍चर को जान सकते हैं। 

जिन जगहों की हम बात करेगें इन जगहों को आपने फिल्‍मों में भी जरूर देखा होगा। तो चलिए बताते है जयपुर के शाही किलो और शाही महलों को जानते है, जिसमें आप राजस्थान की शाही संस्कृति के टच को देख और महसूस कर पाएगें।

इसे भी पढ़े:-  Rajasthan Lesser Known Places: राजस्थान की इन जगहों के बारे में नहीं सुना होगा आपने, खूबसूरती देख हो जायेंगे मंत्रमुग्ध

सिटी पैलेस (City Palace)

जयपुर में सिटी पैलेस (City Palace) को स्‍थानीय लोगों द्वारा चंद्र महल के नाम से भी जाना जाता है, इस पैलेस को वर्ष 1729 से 1732 के बीच बनवाया गया था। इस महल के स्थापना के समय की बनाई गई शैली में  राजस्थानी , मुगल और यूरोपीय वास्तुकला झलकती हैं।

राजमहल पैलेस (Rajmahal Palace) 

राजस्थान के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीया जिन्होने अपनी महारानी के लिए राजमहल पैलेस (Rajmahal Palace)  बनवाया था। जो आज के समय में एक होटल के रूप में बदल दिया गया है और ये जगह पर्यटकों के लिए खोल दी है। इस महल की खासियत ये है कि इस महल में विशाल झूमरों के साथ सुंदर संगमरमर की सीढ़ियों के साथ कई ऐसी चीजे मौजुद है जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

रामबाग पैलेस (Rambagh Palace)

रामबाग पैलेस लगभग 47 एकड़ जमीन पर फैला है, जो कि जयपुर शहर के केंद्र से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। किसी जमाने में महाराजा और उनके साथ उनका पूरा परिवार रामबाग पैलेस (Rambagh Palace) में रहते थे, लेकिन अब इसे जिसे बाद में एक होटल में बदल दिया गया। इस पैलेस में आकर आप भी राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-  Rampuria Haveli: राजस्थान के इस जिले में स्थित है टाइटैनिक जैसी दिखने वाली अत्भुद इमारत, जानें इससे जुड़ी अनोखी कहानी

5379487