rajasthanone Logo
Rajasthan Travel: सर्दियों के दिनों में वीकेंड प्लान कर रहे लोगों को जैसलमेर कि ये ट्रिप सबसे ज्यादा याद रहेगी। रेगिस्तान के बीच में गोल्डन सिटी नाम से मशहूर जगह सर्दियों के दिनों में लोगों का स्पोट बन जाएगा।

Rajasthan Travel: यदि आप सर्दियों के मौसम में टूरिज्म का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके लिए राजस्थान एक अच्छा ऑप्शन है। राजस्थान का जैसलमेर, जयपुर, बीकानेर इसके अलावा यहां की वास्तविकता लोगों का मनमोहन लेती है। नवंबर और दिसंबर के महीने में यहां पर प्रेरकों की भीड़ उमर पड़ती है ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल थ्रिलोफीलिया ने भी राजस्थान को घूमने के लिए 25 बेहतरीन डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल किया है। 

रेगिस्तान के बीच होगी कैंपिंग 

यदि आप कैंपिंग का मजा लेना चाहते हैं तो सुबह और शाम के समय आप यहां पर आनंद ले सकते हैं। जिससे आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी। जैसलमेर में सैम ड्यून्स से सनसेट पॉइंट काफी शानदार नजर आता है। कैंपिंग के साथ-साथ आप यहां पर खाने का भी मजा ले सकते हैं। यात्रा को और यादगार बनाने के लिए आप यहां पर ऊंट की सवारी या फिर जीप से अपना एक लंबा टूर कर सकते हैं। 

नवंबर और दिसंबर में करें ट्रिप

कैंपिंग करते हुए रेत के बीच से रास्ता निकालना पर्यटकों का काफी पसंदीदा बन चुका है। बता दें कि, राजस्थान के जैसलमेर में हल्की ठंड होती है यहां पर तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। रात ठंडी होने की वजह से यहां पर लोगों को ज्यादा अच्छा लगता है। जैसलमेर में टीलों पर सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा देखने को मिलता है। अगर आप हल्की ठंड में यहां पर इंजॉय करना चाहते हैं तो नवंबर और दिसंबर का महीना अच्छा है। 

इस तरह ट्रिप बनेगी यादगार 

रेगिस्तान में बना सोनार किला दुनिया के मशहूर किलों में से एक है। इसे पीले बलुवा पत्थर से बनाया गया है जो एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में नजर आता है। यहां पर कारीगरी और प्राचीन जैन मंदिर की भव्यता काफी विख्यात है। अगर आप सांस्कृतिक लिहाज से यहां पर ट्रिप प्लान करते हैं तो आपकी ट्रिप काफी यादगार बन जाएगी।

5379487