rajasthanone Logo
Udaipur Dholia Parvat: राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां कई किले और पहाड़ है, जिनका अपना एक इतिहास है, जो यहां की धरोवर माने जाते हैं। राजस्थान का माउंट एवरेस्ट जहां मिले महाराणा प्रताप के राज्याभिषेक के प्रमाण, जो आइए जानते इसके बारे में।

Udaipur Dholia Parvat: राजस्थान के उदयपुर शहर में गोगुंदा से लगभग 7 किमी दूर धोलियाजी पर्वत, जहां धोलियाजी बाउजी का स्थान है। उदयपुर जिसे ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है और अपनी खूबसूरत जगहों की वजह से काफी प्रसिद्ध है। धोलियाजी बाउजी ऐसा स्थान है, जहां बहुत कम लोग घूमने जाते हैं, इसका मुख्य कारण ये है कि इस स्थान के बारे मे इतना कोई नहीं जानते हैं, जिसके कारण इसके संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसलिए इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन और विधायक ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

श्रद्धा का पर्यटन केंद्र धोलिया पर्वत

राजस्थान का पर्यटक स्थल उदयपुर के गोगुन्दा से 7 किलोमीटर दूर धोलियाजी पर्वत की चोटी पर स्थित धोलियाजी बाउजी का प्रसिद्ध स्थान है, जहां गोगुन्दा और आसपास के इलाकों से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। पहले इस पहाड़ी पर जाने के लिए पगडंडियों का उपयोग करते थे, जिससे ये बहुत कठिन यात्रा हुआ करती थी, लेकिन अब इस पहाड़ तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बना दी गई है, जिस पर दोपहिया वाहन आसानी से धोलियाजी बाउजी तक जा सकते हैं। यहां अब कई लोग ट्रैकिंग करने के लिए भी जाते हैं, यहां ऊपर जाते समय काफी अच्छा महसूस होता है। यह अरावली की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है,जिसकी ऊंचाई लगभग 1147 मीटर हैं।

गोगुंदा में महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक 

उदयपुर में स्थित गोगुंदा में महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था। इसकी कुछ दूरी पर मायरा की गुफा है, जहां महाराणा प्रताप का शस्त्रागार हुआ करता था। यहां से ही महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई की रणनीति बनाते थे। धोलियाजी पर्वत के बारे में कहा जाता है कि जब गोगुंदा मेवाड़ की राजधानी थी, तब इस पर्वत से पूरे राजस्थान पर निगरानी रखी जाती थी और सेना को भी यहीं तैनात किया जाता था। मेवाड़ एक ऐसा स्थान था जिसे जीतना बहुत मुश्किल था।

धोलिया पर्वत को विकसित करने की व्यवस्था

गोगुंदा के SDM डॉ. नरेश सोनी ने कहा कि यह धोलिया पर्वत एक खूबसूरत पर्यटक स्थान है और इसके जीर्णोद्धार होने से ये पर्वत राजस्थान के प्रसिद्ध स्थलों में शामिल हो जाएगा। विधायक और उपजिला प्रमुख के कहने इस पर्वत को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

धोलियाजी पर्वत के  प्रस्ताव में शामिल व्यवस्था

धोलियाजी पर्वत के  प्रस्ताव में पैराग्लाइडिंग, में बंजी जंपिंग, मंदिर तक गलास पथ, लेजर लाइट शो, छतरी वाटर फाउंटेन, सेल्फी पॉइंट, महाराणा प्रताप की जीवनी, जंगल सफारी, चिल्ड्रन पार्क और कैफेटेरिया सहित ओर भी कई व्यवस्थाओं को शामिल किया हैं।

उदयपुर के उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली ने बताया है कि धोलियाजी पर्वत में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए बहुत व्यवस्था करनी पड़ेगी। इसके लिए 40 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है,लेकिन अभी तक डीएमएफटी से केवल 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली हैं। 

इसे भी पढ़े:-  Alwar Fort: राजस्थान का एक ऐसा किला...जो कुंवारे किले के नाम से है मशहूर, इतिहास को जानकर हो जाएंगे हैरान

5379487