rajasthanone Logo
Rajasthan Tourism: कोरोना के बाद से उदयपुर घूमने फिरने वाले लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। फ्रांस से सबसे ज्यादा लोग यहां पर घूमने आते थे। लेकिन अमेरिकी लोगों की उदयपुर पहली पसंद बना हुआ है।

Rajasthan Tourism: राजस्थान में घूमने और यहां की संस्कृति को देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से लोग आते हैं। यहां का कल्चर है ही ऐसा की सबका मन मोह लेता है। राजस्थान के उदयपुर से अच्छी खबर निकलकर आई कि यहां अमेरिकी घूमने वाले की संख्या ज्यादा है। हर वर्ष उदयपुर घूमने के लिए सबसे अधिक फ्रांसीसी टूरिस्ट आते थे, लेकिन इस बार अमेरिका ने उदयपुर टूरिज्म में फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार 2024 में लगभग 26 हजार अमेरिकी पर्यटक यहां घूमने आए थे। 

अमेरिकी लोगों की पहली पसंद उदयपुर क्यों

उदयपुर की प्राचीनता इसे राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल करती है। उदयपुर में कई पुराने किले हैं, जिन्हें देखने के लिए अमेरिका से लोग यहां घूमने आते हैं। अन्य कारण है कि जब देश में कोरोना काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था, तो बाहर आने जाने पर रोक लगी हुई थी। जिसके कारण कई अमेरिकी लोगों को उदयपुर में ही रहने की सलाह दी गई थी और सरकार के द्वारा ठहरने के भी अच्छे इंतजाम किए गए थे, इसलिए यहां कि खूबसूरती तब से ही अमेरिकी लोगों को अच्छी लगने लगी। जिसके कारण आज भी उदयपुर उनकी पहली पसंद बना हुआ है।

क्या कहता है आंकड़ा

आंकड़ों की मानें तो 2024 में उदयपुर घूमने देश-विदेश से कुल 20,10,650 पर्यटक आए थे, जिसमें से 26,936 पर्यटक तो केवल अमेरिका से ही थे। फिर बाद में ब्रिटेन, फ्रांस का नंबर आता है। फ्रांस की बात करे तो हर साल फ्रांस से सबसे ज्यादा लोग उदयपुर में घूमने के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना के समय से अमेरिकी पर्यटकों की संख्या बढ़ती चली गई। साथ ही उदयपुर में लगभग 1,55,350 विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आए थे, जबकि 2023 में यह अंक बहुत कम था। साल दर साल यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें -Narayani Mata Mandir: मंदिर की जलधार से ठीक होती है चर्म रोग की बिमारी, जानें क्या है इसका रहस्य?

5379487