rajasthanone Logo
Rajasthan Winter Tourism: ठंड के मौसम में आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो राजस्थान की ये 3 जगहें आपके लिए बेस्ट टूरिज्म प्लेस साबित हो सकता है।

Rajasthan Winter Tourism: इस गुलाबी ठंड में आपका भी मन जरूर कहीं घूमने का कर रहा होगा। ठंड से भले ही ठिठुर रहे होंगे, लेकिन मन के किसी कोने में तमन्ना जरूर होगी कि काश अपने पार्टनर के साथ इस ठंड कहीं घूमने के लिए जा सकते, तो कितना सुकून मिलता। आज हम आपको राजस्थान की 3 ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। ठंड के मौसम में अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। खास बात है कि आप काफी कम बजट में इन जगहों का टूर कर सकेंगे। चलिए आपको राजस्थान की ऐसी ही 3 जगहों के बारे में बताते हैं।

जयपुर टूरिज्म: आप ने गुलाबी शहर जयपुर के बारे में जरूर सुना होगा। इस गुलाबी ठंड में अगर गुलाबी शहर का सैर करने का मौका मिले, तो इससे बेहतर क्या होगा। बहुत से लोग ठंड के समय यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यहां की कुछ फेमस जगह है, जहां आपको जरूर घूमना चाहिए। इन जगहों में हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, आमेर किला जैसी कई अन्य जगहें भी शामिल हैं। जहां आपको ठंड में अपने पार्टनर के साथ घूमकर काफी मजा आने वाला है।

उदयपुर टूरिज्म: राजस्थान के बेस्ट चूरिज्म प्लेस में से एक स्थान उदयपुर भी है। उदयपुर को झीलों और महलों का शहर कहा जाता है। यहां पर सर्दियों के समय टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ आ सकते हैं। आप यहां पर जयसमंद झील, पिछोला झील और पैलेस में घूम सकते हैं।

अजमेर टूरिज्म: अजमेर भी राजस्थान का ऐसा टूरिस्ट प्लेस है, जो ठंड में घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है। अजमेर से सिर्फ 14 किलोमीटर की दूरी पर पुष्कर जगह है। पुष्कर झील के बीच में कई सारे मंदिर और घाट हैं, जहां पर आप आसानी से घूम सकते हैं। यहां आपको ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे, जो दिल को छू लेगा। पुष्कर में एक प्रमुख ब्रह्मा मंदिर भी है, जहां आपको शांति और सुकून मिलेगा। अगर आप यहां आते हैं, तो आपको यहां काफी अच्छा लगेगा।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Temple: जयपुर के 3 सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर, जहां की यात्रा बना देगें आपकी इस शिवरात्रि को शुभ

5379487