rajasthanone Logo
Ramdev Animal Fair: सजावट जो आंखों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र माना जाता है, फिर चाहे वो घर हो, खाना या अन्य कोई चीज। रामदेव पशु मेला में ऊंट से लेकर,गाय और भैंस की सजावट कुछ यूं ही गहनों और कपड़ों से की जाती है।

Ramdev Animal Fair: जानवरों की प्राकृतिक सौंदर्य की एक अलग ही आकर्षण होती है, लेकिन जब उनके साज सज्जा को गहनों और कपड़ों से सजाया जाता है, तब वह और भी मनमोहक और मासूम लगते हैं। 

दूल्हा-दुल्हन की तरह सजते हैं पशु

बता दें कि रामदेव पशु मेले में बिकने के लिए आए पशुओं के साथ में लगी पशुओं के श्रृंगार की दुकानें और इन दुकानों पर पशुओं को सजाने के लिए काफी चीजें मिलती हैं। वहीं पशुओं को दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाने के लिए पशु मालिक दुकानों पर खरीददारी भी करते हैं।

किस लिए प्रसिद्ध है यह मेला?

यह रामदेव पशु मेला विशेष तौर पर नागौरी नस्ल के बैलों के लिए प्रसिद्ध है जो की कद-काठी में मजबूत और सुंदर होते हैं। साथ ही उनके कार्य करने की क्षमता भी ज्यादा होती है। खेतों में काम करवाने के लिए और दौड़ के लिए नागौरी नस्ल के बेल काफी फेमस माने जाते हैं।

पशुओं के गहने की कीमत होती है काफी महंगी

राजस्थान के नागौर जिले में यह प्रसिद्ध मेले के आयोजन होता है जो कि विदेशी सैलानियों के लिए भी काफी आकर्षक होता है। इस मेला को देखने आए सभी पर्यटक जानवरों के अलग-अलग करतब और उनकी साज सज्जा का भी आंनद लेते हैं।

साथ ही दुकानों पर पशुओं को सजाने के लिए काफी चीजें मिलती हैं। पशुओं को दूल्हा-दुल्हन की तरह सजाने के लिए पशु मालिक दुकानों पर खरीददारी करने के लिए पहुंचते हैं। इन दुकानों पर ऊंट, घोड़े, बैल व अन्य जानवरों को सिर से लेकर पैर तक के पूरे शरीर को सजाने के लिए अलग-अलग तरीके के रस्सी और कई तरह के धातुओं से मिलकर बनाए गए आभूषण उपलब्ध है। जिसकी कीमत 100 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक होती है। 

5379487