rajasthanone Logo
Ranthambore National Park: राजस्थान में सर्दी की छुट्टी के समय हर महीने देशी विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ी रहती है, लेकिन इस बार पर्यटक टाइगर सफारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि टाइगर सफारी बंद रहेगी।

Ranthambore National Park: राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों के लिहाज से यह महीना काफी अहम माना जाता है, लिहाजा यह काफी भीड़ रहती है। दिसंबर महीने न सिर्फ देशी पर्यटक नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी मात्रा अच्छी खासी रहती है। लेकिन पर्यटक इस हफ्ते टाइगर सफारी का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे, क्योंकि राइजिंग राजस्थान के इवेंट के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क में 7 से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। वन विभाग के अनुसार 6 दिन की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी।

पर्यटकों के लिए लिया गया फैसला

इस जानकारी के संबंध में वन विभाग द्वारा साइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है, क्योंकि समिट के चलते आने वाले उद्योगपतिके डेलीगेट्स का भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इसलिए वन विभाग ने पर्यटकों के लिए बुकिंग करने का फैसला किया।

ऑनलाइन बुकिंग 12 दिसंबर के बाद खुलेगी

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के पर्यटन उपवन संरक्षक प्रमोद कुमार धाकड़ ने जानकारी दी है कि आगामी उद्योगपति डेलिगेट्स के भ्रमण को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने 6 दिनों तक दोनों पारियों में कुल 52 पर्यटक वाहनों को रिजर्व रखा है। इनमें प्रति पारी 16 कैंटर और विशेष श्रेणी की 10 जिप्सियों को शामिल किया गया है। इस दौरान पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग अस्थायी रूप से बंद रहेगी, जिसे 12 दिसंबर के बाद फिर से खोल दिया जाएगा।

5379487