Sawai Madhopur: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में यदि कहीं जानें का प्लान बना रहे हैं, तो राजस्थान का सवाई माधोपुर इस समय सबसे बेस्ट जगह है। यहां आपको राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल मिल जाएंगे। इस शहर को ‘गेटवे टू रणथंभौर’ के नाम से भी जाना जाता है। हजारों पर्यटक अक्सर यहां घूमने और शहर के इतिहास के बारे में जानने आते हैं। रणथंभौर किला जो यहां की प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, इसे राष्ट्रीय उद्यान और यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है। तो आइए जानते हैं सवाई माधोपुर से जुड़ी ये खास जगहें।
1. रणथंभौर किला
सवाई माधोपुर का प्रमुख केंद्र कहा जाने वाले रणथंभौर किला की दिवारें आज भी चौहान शाही परिवार के इतिहास को गवाह करती है। माना जाता है कि इस शाही किले को 12वीं सदि में बनाया गया था। यदि आप भी रॉयल जीवन देखने का शोक रखते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है। इस किले को रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगलों के बीच में बनाया गया है।
2. रणथंभौर नेशनल पार्क
देश के प्रमुख नेशनल पार्कों में से एक है राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क जो “फ्रेंडली” बाघों के लिए जाना जाता है। यहां की वनस्पतियां और जीव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। जानकारी के लिए बता दें कि यह नेशनल पार्क कुल 392 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
3. घुश्मेश्वर मंदिर
भगवान शिव की 12 ज्योतिर्लिंगों की आखिरी ज्योतिर्लिंग मानी जाती है घुश्मेश्वर मंदिर की शिवलिंग। यह मंदिर सवाई माधोपुर के सिवार गांव में स्थित है। मान्यता है कि भक्त घुश्मा के पुत्र को भगवान शिव ने दुबारा जीवीत कर दिया था और इसके बाद ही इस मंदिर का नाम घुश्मेश्वर मंदिर रखा गया था।
4. महावीर मंदिर
श्री महावीर जी मंदिर सवाई माधोपुर से कुल 110 किलोमीटर दूर स्थित है। पहले इस गांव का नाम चंदनपुर था, लेकिन 200 साल पहले जब महावीर जी की मूर्ति जब जमीन से निकली तब से इस जगह को श्री महावीर जी के नाम से जाना जाने लगा।
ये भी पढ़ें:- Jag Mandir Palace: भारत में ही नहीं...बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है उदयपुर का ये पैलेस, जानिए क्या है खासियत