rajasthanone Logo
Shahpura Bagh: राजस्थान के शहर जयपुर से केवल 65 किलोमीटर दूर शाहपुरा बाग मशहूर पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है। 300 साल पुरानी विरासत को अब एक भव्य होटल में बदल दिया गया है।

Shahpura Bagh: शाहपुरा बाग राजस्थान के उन धरोहरों में से एक है, जिसे अब पर्यटकों के लिए एक होटल में बदल दिया गया है। यह बाग 45 एकड़ की जमीन पर बना हुआ है। यहां आपको शांत वातावरण के साथ-साथ हरियाली, झील और बगीचे देखने का मौका मिलेगा। जयपुर के सड़क मार्ग से यहां की दूरी केवल 65 किमी की है। आज इस बाग को देखने और यहां रूककर राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानते है। विदेशी पर्यटकों के लिए यह बाग सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि यहां उन्हें रहकर राजस्थान के जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिलती है।   

शाहपुरा बाग का इतिहास 

इतिहासकारों के मुताबिक इस बाग की स्थापना 16वीं सदी में राजपूत शासक महाराजा सरदार सिंह ने अपने परिवार के लिए कराई थी। यह धरोहर कई सालों से शाही परिवार की अनेक पीढ़ियों से चलती आ रही है। बाग को खूबसूरत रखने और इसको ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए कई बार इसको पुनर्निर्मित कराया गया था। आज यहां लाखों सैलानी सालाना यहां आकर शांत वातावरण में सुकून पाते हैं। वहीं कई लोग अपने परिवार के साथ यहां समय बिताने वहीं कई पर्यटक इतिहास और शाही परिवार के रहन-सहन की खोज में यहां आते हैं।   

एक दिन की क्या है कीमत? 

यहां लाखों पर्यटक शाही रहन-सहन का मजा लेने के लिए कई दिनों तक की बुकिंग कराते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस होटल में रूकने के लिए आपको एक दिन का 30-50 हजार रुपए देना होगा। होटल में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। होटल की बुकिंग पहले से ऑनलाइन की जाती है। 

बाग की सुंदरता और वास्तुकला 

बाग का निर्माण राजस्थानी और मुगल शैलियों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें आपको जटिल नक्काशी देखने को मिलेगी, साथ ही विभिन्न प्रकार के चित्र और झरोखे भी इस जगह की शान को बढ़ा देते है। यहां आपको दो महल दिखाई देंगे जिसको ईस्ट पैलेस और वेस्ट पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। इन महलों को अब शानदार सुइट्स में तब्दील कर दिया गया है।

5379487